नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने एक और नई कंपनी शुरू की है। इस कंपनी का नाम जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड (Jio Finance Platform and Service Limited) है। यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 15 अगस्त को अपने एनबीएफसी डिवीजन के माध्यम से इस कंपनी के गठन की घोषणा की। इससे कंपनी को स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री में कदम जमाने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:– इस हफ्ते सोना-चांदी में 1500 रुपए का बड़ा उछाल, जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट क्या है
बताया जाता है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने एक नई सहायक कंपनी जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड के गठन के साथ अपने वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो का विस्तार करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस कंपनी के बारे में 15 अगस्त को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा इनकॉर्पोरेट सर्टिफिकेट जारी किया गया। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, प्रमोटर, प्रमोटर समूह और समूह कंपनियों की इस लेनदेन में कोई हिस्सेदारी नहीं है। साथ ही इसमें कोई संबंधित पार्टी का लेनदेन भी शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें:– Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी कीं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें Latest Rates
क्या है कंपनी का प्लान?
यह घोषणा बताती है कि फाइनेंशियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में कंपनी अपनी उपस्थिति को और बड़ा करना चाहती है। यह कदम स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए जियो फाइनेंशियल के चल रहे प्रयासों के अनुरूप है। इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर मुंबई में होगा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10,000 इक्विटी शेयरों की सदस्यता के लिए एक लाख रुपये का प्रारंभिक निवेश किया है, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 10 रुपये है।
ये भी पढ़ें:– Forex Reserves में 4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए रिजर्व बैंक के खजाने में कितना है
ऐसी है जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की स्थिति
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी है। कल यानी शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों में 2.40% की तेजी आई थी। अभी एक शेयर की कीमत 327.90 रुपये है। पिछले 6 महीने में कंपनी ने शेयरधारकों को 19.67 फीसदी का प्रॉफिट दिया है। वहीं एक साल यह मुनाफा करीब 32 फीसदी है। कंपनी का मार्केट कैप 2.08 लाख करोड़ रुपये है।
कुछ चैनल बंद करने की आई थी खबर
हाल ही में खबर आई थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया कंपनी वायकॉम18 अपने हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के कुछ चैनलों को बंद कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक वॉल्ट डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मर्जर प्रस्ताव के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी हासिल करने के लिए स्टार इंडिया और वायकॉम18 के हिंदी और क्षेत्रीय चैनलों को बंद करने की पेशकश की है। इसके अलावा यह कन्नड़, मराठी और बांग्ला भाषा के बाजारों में चैनल बंद करने की योजना बना रही है।