All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Bhadrapada Vrat Tyohar 2024: जन्माष्टमी से लेकर गणेश चतुर्थी तक, भाद्रपद माह में मनाए जाएंगे ये व्रत-त्योहार

जल्द ही सावन का महीना समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद भाद्रपद माह की शुरुआत होगी धार्मिक दृष्टि से विशेष माना जाता है। भाद्रपद माह को मुख्य रूप से गणेश जी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए शुभ माना जाता है। इस माह में कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं भाद्रपद माह के व्रत-त्योहार।

ये भी पढ़ें– Gold Import में आई बड़ी गिरावट, जानिए किस देश से सबसे ज्यादा सोना खरीदता है भारत

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद, छठवां महीना होता है, जिसकी शुरुआत सावन माह के बाद होती है। इस भादो के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में भाद्रपद का महीना मंगलावर, 20 अगस्त से शुरू होगा, जो बुधवार, 18 सितम्बर तक रहने वाला है। इसी माह में कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर गणेश चतुर्थी जैसे विशेष पर्व मनाए जाते हैं।

भाद्रपद माह के व्रत-त्योहारों की सूची ( Bhadrapada Festivals 2024 List)

  • 20 अगस्त 2024, मंगलवार – भादो शुरू
  • 22 अगस्त 2024, गुरुवार – कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
  • 24 अगस्त 2024, शनिवार- बलराम जयंती
  • 25 अगस्त 2024, रविवार – भानु सप्तमी
  • 26 अगस्त 2024, सोमवार- कृष्ण जन्माष्टमी

ये भी पढ़ें– Forex Reserves में 4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए रिजर्व बैंक के खजाने में कितना है

  • 27 अगस्त 2024, मंगलवार- दही हांडी
  • 29 अगस्त 2024, गुरुवार – अजा एकादशी
  • 31 अगस्त 2024, शनिवार- प्रदोष व्रत
  • 2 सितंबर 2024, सोमवार – पिठोरी अमावस्या, (दर्श अमावस्या, भाद्रपद अमावस्या भी कहा जाता है)
  • 6 सितंबर 2024, शुक्रवार- वराह जयंती, हरतालिका तीज
  • 7 सितंबर 2024, शनिवार- गणेश चतुर्थी

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी कीं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें Latest Rates

  • 8 सितंबर 2024, रविवार- ऋषि पंचमी
  • 10 सितंबर 2024, मंगलवार- ललिता सप्तमी
  • 11 सितंबर 2024, बुधवार- महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, राधा अष्टमी
  • 14 सितंबर 2024, शनिवार- परिवर्तिनी एकादशी
  • 15 सितंबर 2024, रविवार- वामन जयंती, प्रदोष व्रत
  • 16 सितंबर 2024, सोमवार – विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
  • 17 सितंबर 2024, मंगलवार – गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध
  • 18 सितंबर 2024, बुधवार – पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा

भाद्रपद माह में रखें इन बातों का ध्यान

ये भी पढ़ें– एक और IPO बाजार में आ रहा है, 21 अगस्त से निवेशकों को मिलेगा मौका

भाद्रपद माह में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के दौरान उन्हें तुलसी जरूर अर्पित करनी चाहिए। इस दौरान सात्विक भोजन करें और मास-मदिरा आदि से दूरी बनाएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद के महीने में रविवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top