All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO News: JSW ग्रुप की सीमेंट कंपनी लेकर आ रही है IPO, ड्राफ्ट पेपर फाइल किए

ipo (1)

JSW सीमेंट ने अपने 4,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है. इससे पहले JSW ग्रुप की कंपनी JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने पिछले साल सिंतंबर में 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ लांन्च किया था. अगस्त 2021 में Nuvoco Vistas के 5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद से सीमेंट सेक्टर की पहली बड़ी ऑफरिंग होगी. मनीकंट्रोल के अनुसार सूत्रों ने बताया कि आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और इतनी ही अमाउंट का ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल होगा.

ये भी पढ़ें– एक और IPO बाजार में आ रहा है, 21 अगस्त से निवेशकों को मिलेगा मौका

कंपनी के बारे में 

जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अपनी सीमेंट कारोबार क्षमता को चार सालों में वर्तमान 20.60 एमटीपीए से बढ़ाकर 60 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) करने की योजना बनाई है. कंपनी की उत्तर और मध्य भारत के बाजारों में विस्तार करने की योजना है. JSW सीमेंट की वर्तमान में दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में उपस्थिति है. मई में, कंपनी ने कहा कि वह राजस्थान के नागौर जिले में एक ग्रीनफील्ड, इंटीग्रेटेड सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें– 19 अगस्त से खुल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO, 40 साल पुरानी है कंपनी, ग्रे मार्केट में अभी से तूफान मचा रहा शेयर

शिवा सीमेंट के शेयरों में तेजी

अक्टूबर में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर की लिस्टिंग, समूह की 13 सालों में पहली पब्लिक ऑफरिंग थी. प्रमोटर कंपनी JSW सीमेंट के IPO प्लान की खबर के बाद शिवा सीमेंट के शेयरों में इंट्राडे ट्रेडिंग में 15 फीसदी तक की उछाल आई. शिवा सीमेंट को 2017 में JSW ग्रुप ने अधिग्रहित किया था और यह पैरेंट एंटिटी को क्लिंकर – सीमेंट प्रोडक्शन में एक प्रमुख कंपोनेंट की सप्लाई करता है.

ये भी पढ़ें– Texmaco Rail के शेयर में आएगा 35 फीसदी का उछाल? ब्रोकरेज ने बताया नया टारगेट

पिछले साल अगस्त में जेएसडब्ल्यू सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने 2024 के लिए लिस्टिंग योजनाओं की जानकारी दी थी और कहा था कि आय से ग्रुप को 60 मिलियन टन की योजना को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top