All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab Crime: जालंधर में गैंगस्टर जग्गू गैंग के चार गुर्गे हथियारों के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने हाइवे पर 70 KM तक किया था पीछा

crime

जालंधर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने चार हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों जग्मू गैंग के साथ मिले हुए हैं और सूबे में कई बार हथियार सप्लाई करने का काम कर चुके हैं। सभी के पास से चीन में निर्मित पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की है। पुलिस ने इन बदमाशों का 70 किलोमीटर पीछा किया तब जाके जालंधर पुलिस को सफलता हासिल हो पाई

ये भी पढ़ें– UMANG ऐप से कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानें क्या है पूरी प्रोसेस

संवाद सहयोगी, जालंधर। बठिंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के जर्मन में बैठे साथी अमन उर्फ अंडा के साथ मिलकर पंजाब भर में हथियार सप्लाई करने वाले चार गुर्गों को देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चारों जग्गू गैंग के साथ मिले हुए थे और पंजाब में कई बार हथियार सप्लाई कर चुके थे। आरोपितों के पास से चाइना मेड पिस्टल सहित तीन पिस्टल और एक रिवाल्वर जब्त की गई है।

वहीं एक एक्ससूवी गाड़ी और एक ब्रीजा गाड़ी बरामद हुई हैं। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि चारों आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ के बाद हथियारों की सप्लाई लेने वालों के बारे में पता लगाने के साथ साथ उनको हथियार पहुंचाने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें– प्रीमियम न भरने से बंद हो गई है LIC पॉलिसी? ऐसे दोबारा कर सकते हैं शुरू, फॉलो कीजिए ये स्‍टेप्‍स

पंजाब में करते थे हथियारों की सप्लाई

वहीं जर्मन में बैठे अमन उर्फ अंडा को भी नामजद किया गया है। एसएसपी खख ने बताया कि थाना भोगपुर के प्रभारी सिकंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के पांच सदस्य जालंधर के अलग अलग इलाकों में रह रहे हैं और हथियार सप्लाई करने निकले हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने चारों बदमाशों का पीछा किया तो दो को आदमपुर के पास गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान बटाला के रहने वाले असरात कंठ उर्फ साबी, भोगपुर के कमलप्रीत सिंह उर्फ कोमल बाजवा के रूप में हुई।

अन्य तीन आरोपित मौके फरार हो गए जिनके पीछे पुलिस टीमें लग गईं और उनको आदमपुर से ले बटाला तक 70 किलोमीटर दूर पीछा कर काबू किया।

हालांकि, इस दौरान दोनों तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई। बटाला के पास गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान जालंधर के सूरत नगर के प्रदीप कुमार उर्फ गोरा और आनंद नगर के गुरमीत राज उर्फ जुनेजा के तौर पर हुई है।

ये भी पढ़ें– पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम! पांच साल तक हर महीने मिलेंगे 20500 रुपये

बदमाशों से हथियार बरामद

इस दौरान गाड़ी में से निकल कर एक आरोपित बटाला निवासी साजन दीप फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस चारों आरोपितों के पास से एक 7.65 एमएम ग्लाक पिस्टल चाइना मेड, दो पिस्टल प्वाइंट 30 बोर, एक रिवाल्वर, चार कारतूस, तीन मैगजीन और दो गाड़ियां बरामद कीं।

बटाला जेल में बैठा संजू उर्फ साहिल देकर गया था आरोपितों को हथियार एसएसपी खक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों का सरगना आसरत कंठ उर्फ साबी अमन उर्फ अंडा के संपर्क में था।

अंडा ने बटाला में बैठे हथियार तस्कर संजू उर्फ साहिल, जो उसके लिए काफी समय से हथियार सप्लाई का काम कर रहा था, को साबी के पास हथियार पहुंचाने के लिए कहा था।

हथियार देने के बाद खुद संजू हथियारों की बड़ी खेप के साथ बटाला में गिरफ्तार हो गया था जिसको पुलिस अब प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। वहीं यह हथियार जग्गू भगवानपुरिया ने अमन उर्फ अंडा के जरिए भिजवाए थे।

ये भी पढ़ें– प्रीमियम न भरने से बंद हो गई है LIC पॉलिसी? ऐसे दोबारा कर सकते हैं शुरू, फॉलो कीजिए ये स्‍टेप्‍स

गोलियां मारकर की गई थी युद्धवीर की हत्या

बटाला के गांधी कैंप में युवक की हत्या मामले में वांछित था साबी पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह का सरगना आसरत कंठ उर्फ साबी ने बटाला के गांधी कैंप में 23 जुलाई गोलियां मार कर युद्धवीर उर्फ योद्धा की हत्या की थी।

उसके साथी राहुल दातर पर तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया था और साबी इस मामले में फरार चल रहा था। बताया जा रहा था कि यह गैंगवार थी और हत्या की साजिश भी साबी ने रची थी। इस मामले में राहुल अभी भी जिंदगी और मौत की लड़़ाई लड़ रहा है। बटाला पुलिस भी अब साबी को हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर ला सकती है।

पाकिस्तानी बॉर्डर से आते थे हथियार

चाइना मेड पिस्टल सहित अन्य हथियार पाकिस्तानी बॉर्डर के जरिए आते थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी बार्डर से आए हथियार पहले भी पंजाब सहित अन्य इलाकों में सप्लाई हुए थे और सारे हथियार पंजाब के गैंगस्टरों और बदमाशों को सप्लाई किए गए थे।

ये भी पढ़ें– PM Kisan के बाद क‍िसानों के ल‍िए नई सौगात, केंद्रीय कृष‍ि मंत्री ने क‍िया बड़ा ऐलान; अगले महीने शुरू होगा प्रोग्राम

इन हथियारों की सप्लाई को लेकर पुलिस अब पता लगा रही है कि कहां पर और किसको सप्लाई किए गए थे। इस संबंध में एसएसपी एचपीएस खख ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस बारे में पता लगा रही है कि हथियार कहां पर मिले थे, किसने दिए और आए कहां से थे। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top