All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के बाद मिथुन चक्रवर्ती संग एक्शन करते दिखेंगे प्रभास, साथ होंगी जया प्रदा, ऐसी है फिल्म की कहानी

‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन संग एक्शन दिखाने के बाद अब प्रभास मिथुन चक्रवर्ती संग काम करेंगे. साथ ही जया प्रदा भी अहम रोल में होंगी. यह तीनों एक हिस्टोरिक फिक्शन फिल्म में साथ दिखेंगे, जिसका पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- शाहरुख, आमिर-सलमान खान का टैलेंट किसी ने पहचाना नहीं, कंगना रनौत के बेबाक बोल, बोलीं-‘दिखा दूंगी कि तीनों ही…’

मुंबई. ‘कल्कि 2898 एडी’ की अपार सफलता के बाद, प्रभास ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. यह एक हिस्टोरिक फिक्शन प्रोजेक्ट है. फिल्म में प्रभास के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और मानवी भी होंगे. फिल्म को हनु राघवपुडी डायरेक्ट करेंगे. मैथरी मूवी मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस पोस्टर को उन्होंने प्रभास के साथ-साथ मिथुन और जया प्रदा को भी टैग किया है.

प्रभास की इस फिल्म का पोस्टर में एक बिल्डिंग और उस पर लगे एक ब्रिटिश झंडे को जलता हुआ दिखाया गया है. सब तरफ धुआं-धुआं हो रखा है. नीचे की तरफ तोपें लिए हुए लोग दिख रहे हैं, जो इस बिल्डिंग पर दागते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर और इसके कैप्शन लगता है कि यह किसी एक क्रांतिकारी पर फिल्म होगी.

ये भी पढ़ें:- Stree 2 में अक्षय कुमार के ‘भूतिया’ केमियो देखकर पगलाए फैंस, बोले ‘इस बार 300 करोड़ पार…’

Prabhas Upcoming movie
प्रभास की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

भारत की आजादी और फिक्शन क्रांतिकारी पर आधारित कहानी

भारत को आजादी दिलाने के लिए कई क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार से वर्चस्व छीनने के लिए अपना बलिदान दिया था. मेकर्स पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जब युद्ध वर्चस्व की लड़ाई हुआ करती थी, तब एक योद्धा ने यह डिफाइन किया कि वे किसके लिए लड़ रहे हैं… हैशटैग प्रभासहनु, 1940 के दशक में सेट एक हिस्टोरिक फिक्शन. शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.”

ये भी पढ़ें:- Stree 2 Box Office Day 2: 2024 की सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म बनीं ‘स्त्री 2’, बॉक्स ऑफिस पर जमकर नाची फिल्म

हनु राघवपुडी की सुपरहिट फिल्में

मैथरी मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि तेलुगु प्रोजेक्ट, जिसकी शूटिंग हैदराबाद में शुरू होगी. यह 1940 के दशक में स्थापित एक ऐतिहासिक कहानी है. बता दें, हनु राघवपुडी ने ‘अंडाला राक्षसी’ और ‘लाई’ से पॉपुलैरिटी हासिल की. साल 2022 में आई दुल्कुर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सीता रामम’ उनके डायरेक्शन में बनी. इसने उनके करियर में उछाल ला दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top