स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना होता है। हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी परेशान कर सकती हैं। दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्स की मदद से बैंक अकाउंट खाली तक हो सकता है। इसलिए आपको काफी ध्यान रखना होता है। हम आपको इन चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं जो एक रिपोर्ट में दावा किया गया है।
ये भी पढ़ें:- दशहरा से लेकर दिवाली तक नहीं होगी कंफर्म सीटों की कमी, रेलवे ने अभी से कर दिया इन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
मेटा का दावा-
कुछ समय पहले मेटा ने दावा किया था कि एडिटिंग ऐप्स की मदद से स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। एडिटिंग ऐप्स में बहुत सारी ऐसी ऐप्स शामिल थीं जो बिल्कुल भी सिक्योर नहीं थीं और ये प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध थीं। दरअसल इसमें फोटों एडिटिंग ऐप्स थीं जो बहुत सारे यूजर्स डाउनलोड कर रहे थे, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं थी कि वह ऐसी ऐप्स को डाउनलोड कर रहे हैं जो उनके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।
मैलवेयर का खतरा-
गूगल की तरफ से एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ऐप्स पर मैलवेयर का खतरा बना हुआ है। ये ऐप्स काफी नुकसानदायक साबित होती है। इस पर एक्शन लेते हुए गूगल ने इस ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था। ऐप्स को प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया था। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसियों की तरफ से अक्सर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है और इन्हें ब्लॉक कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें:- बैंक ऑफ बड़ौदा ने लाॅन्च किया ‘मानसून धमाका’ स्कीम, 399 दिन के डिपाॅजिट पर 7.75% तक मिलेगा ब्याज
कैसे कर सकते हैं बचाव ?
बात करें कि आप बचाव कैसे कर सकते हैं तो इसका एक ही तरीका है कि आपको ऐप इंस्टॉल करने से पहले ही उसके बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो चीजें काफी आसान होने वाली हैं। साथ ही रेटिंग्स पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। प्ले स्टोर पर मौजूद सभी ऐप्स की जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी होता है। साथ ही जब भी आप ऐप को इंस्टॉल करें तो उसे फुल एक्सेस देने से भी बचना चाहिए। मैलवेयर को लेकर लगातार नोटफिकेशन भी आते रहते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको काफी सतर्क रहना चाहिए।