BoB Monsoon Dhamaka Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘मानसून धमाका’ नाम से दो नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इसमें 333 दिन और 399 दिनों के दो डिपाॅजिट स्कीम शामिल हैं. वहीं ब्याज की अधिकतम दर 7.75% है.
नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ‘मानसून धमाका’ नाम से दो नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत 333 दिनों के लिए FD कराने पर 7.15% सालाना ब्याज दिया जाएगा. वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.65% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- UPI Circle सुविधा शुरू, एक UPI अकाउंट का कई यूजर कर पाएंगे इस्तेमाल, यहां जानें तरीका
दूसरे डिपाॅजिट स्कीम में 399 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा. वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी ऑफर कर रहा चार स्पेशल स्कीम
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अलग- अलग अवधियों के लिए चार स्पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरू की हैं. इसमें 200 दिन, 400 दिन, 666 दिन और 777 दिन की FD में निवेश करना होगा. 200-दिन की जमा के लिए ब्याज 6.9%, 400-दिन की जमा के लिए ब्याज दर 7.10%, 666-दिन की डिपॉजिट के लिए 7.15% और 777 दिन की डिपॉजिट के लिए ब्याज 7.25% है.
ये भी पढ़ें:- ITR Refund Scam : अगर मिले ये वाला मैसेज तो हो जाएं सावधान, एक गलती कर देगी खाता खाली
BOB के नए एफडी रेट्स
7 दिन से 14 दिन – आम जनता के लिए: 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 4.75 प्रतिशत
15 दिन से 45 दिन – आम जनता के लिए: 6 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.50 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन – आम जनता के लिए: 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6 प्रतिशत
91 दिन से 180 दिन – आम जनता के लिए: 5.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.10 प्रतिशत
181 दिन से 210 दिन – आम जनता के लिए: 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.25 प्रतिशत
211 दिन से 270 दिन – आम जनता के लिए: 6.15 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.65 प्रतिशत
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत
ये भी पढ़ें:- ₹2 लाख से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर सरकार की नजर, CBDT ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दिया खास निर्देश
333 दिन – (मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम) – आम जनता के लिए: 7.15 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.65 प्रतिशत
360 दिन (BOB 360) – आम जनता के लिए: 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.60 प्रतिशत
1 साल – आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
399 दिन – (मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम) – आम जनता के लिए: 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.75 प्रतिशत
1 साल से 400 दिन से अधिक – आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
400 दिन से अधिक और 2 साल तक – आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
2 साल से अधिक और 3 साल तक – आम जनता के लिए: 7.15 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.65 प्रतिशत
3 साल से अधिक और 5 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.00 प्रतिशत
5 साल से अधिक से 10 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.50 प्रतिशत
10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) – आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत.