All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

45W चार्जिंग के साथ धूम मचाएगा Oppo का नया फोन, मिलेंगे दो खास स्पीकर

ओप्पो F27 5G को जल्द पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल इस बात की जानकारी तो नहीं मिली है कि फोन को कब पेश किया जाएगा. लेकिन फोन के फीचर्स लगातार लीक हो रहे हैं, और कई रिपोर्ट में फोन की कीमत भी रिवील हुई है. कहा जा रहा है कि ओप्पो F27 5G फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि ओप्पो F27 5G को मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– आईफोन के ‘जुड़वा भाई’ लगते हैं ये दो फोन, कीमत 6,000 रुपये से भी कम, हाथ में लेने का फील ही है अलग!

फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 की रेटिंग दी जा सकती है और इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी रियर कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.

रिपोर्ट में ये बताया गया है कि फीचर्स के तौर पर ओप्पो F27 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा, और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले होगा. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, साथ ही 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज भी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें– 21 अगस्त को धमाल मचाने आ रहा Moto G45 5G, मिलेगा दमदार कैमरा; डिजाइन ने लूटी महफिल

कैमरे के तौर पर ओप्पो F27 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल होगा. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी शूटर मिल सकता है. कैमरे में यूज़र्स को AI स्टूडियो, AI इरेज़र 2.0 और AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 के साथ कई तरह के AI फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है.

पावर के लिए ओप्पो F27 5G में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है. कहा जा रहा है कि फोन डुअल स्पीकर से भी लैस हो सकता है.

ये भी पढ़ें– आ गया 7 हजार से सस्ता सबसे धांसू Smartphone, मिलेगी तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए सबकुछ

कितनी हो सकती है कीमत?

91मोबाइल्स के एक मार्केटिंग पोस्टर से पता चलता है कि ओप्पो F27 5G की कीमत भारत में बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये होगी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top