केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi Air Quality Index) 88 के साथ संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं आज दिल्ली शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
ये भी पढ़ें:- ITR Refund Scam : अगर मिले ये वाला मैसेज तो हो जाएं सावधान, एक गलती कर देगी खाता खाली
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इस अगस्त महीने में दिल्ली वासी सबसे ज्यादा साफ हवा में सांस ले रहे हैं। रविवार को लगातार 22वां दिन रहा है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में है। इससे पहले वर्ष 2021 के सितंबर महीने में लगातार 20 दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे रहा था।
ये भी पढ़ें:- ₹2 लाख से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर सरकार की नजर, CBDT ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दिया खास निर्देश
पिछले वर्ष साफ हवा का सबसे लंबा स्पेल 13 दिनों का रहा था। अमूमन राजधानी में प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर सामान्य से ज्यादा रहता है, लेकिन जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रहती है।
इस बार राजधानी दिल्ली में मध्यम और भारी वर्षा की घटनाएं तो कम हुई है, लेकिन लगभग हर दिन ही दिल्ली में कहीं न कहीं हल्की बरसात हो रही है। इसके चलते हवा में घुले-मिले प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- DDA बेचेगा 40 हजार फ्लैट्स, कब से होगा रजिस्ट्रेशन शुरू, कितनी है कीमत, जानिए सब कुछ
आठ अगस्त को रही थी सबसे साफ हवा
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि 08 अगस्त को हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही थी। इस दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 के अंक पर रहा था।
साफ हवा के सबसे लंबे स्पेल
- वर्ष 2024- 28 जुलाई से 17 अगस्त तक- 21 दिन
- वर्ष 2023- 05 जुलाई से 17 जुलाई तक- 13 दिन
- वर्ष 2022- 23 जुलाई से 02 अगस्त तक- 11 दिन
- वर्ष 2021- 07 सितंबर से 26 सितंबर तक- 20 दिन
सप्ताह भर दिल्ली में अच्छी बारिश के आसार नहीं
ये भी पढ़ें:- स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते आज ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें ट्रेनों के नाम और नंबर
राजधानी में अब करीब एक सप्ताह तक अच्छी बारिश होने के आसार नहीं हैं। पूरे सप्ताह ग्रीन अलर्ट रहेगा, हालांकि बादल रोजाना ही छाएंगे मगर बारिश हल्की ही होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री जबकि अधिकतम 34 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।