Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन के दिन सोना-चांदी में तेजी देखी जा रही है. सोना 235 रुपए और चांदी में करीब 650 रुपए की मजबूती देखी जा रही है. जानिए आज का ताजा रेट क्या है.
ये भी पढ़ें– मुकेश अंबानी ने शुरू की एक और कंपनी, जानें क्या है एशिया के सबसे अमीर शख्स का प्लान?
Gold Silver Price Today: हफ्ते के पहले दिन सोना और चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना 235 रुपए मजबूत होकर 71610 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चांदी की बात करें तो यह 650 रुपए मजबूत होकर 83865 रुपए प्रति किलोग्राम की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2500 डॉलर और चांदी 29 डॉलर के ठीक ऊपर कारोबार कर रही है. ग्लोबल जियो पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच क्रूड का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे मेंटेन है.
ये भी पढ़ें– लगातार दूसरी बार घटाया गया Windfall Tax, जानिए नई दर अब क्या हो गई
बीते हफ्ते सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल
शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए टूट गया जबकि चांदी की कीमत में 800 रुपए की तेजी दर्ज की गई. सोने का भाव 72750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी 84000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले हफ्ते MCX पर सोने की कीमत में 1500 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. चांदी की बात करें तो इसमें 2713 रुपए की मजबूती दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें– रक्षाबंधन पर सरकार ने दे दी लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर गुड न्यूज? यहां चेक करिए लेटेस्ट रेट
24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है?
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट का भाव 7060 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का क्लोजिंग भाव 6891 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 6284 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5719 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4554 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 81510 रुपए प्रति किलोग्राम रही.