All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday: राखी के बाद मंगलवार को भी बंद रहेंगे बैंक! जानें RBI ने क्यों दी है सभी बैंकों को छुट्टी

Bank Holiday on Wednesday: कल मंगलवार 20 अगस्त को बैंक बंद रहने वाले हैं। राखी के अगले दिन देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि RBI ने कल बैंकों को किस कारण से बंद रखा है। भारत में सभी बैंक नेशनल, पब्लिक, राज्यों की छुट्टी, सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बंद रहते हैं। अब कल मंगलवार को RBI ने बैंकों की छुट्टी कर रखी है। आइए जानते हैं कल किस त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- बैंक ऑफ बड़ौदा ने लाॅन्च किया ‘मानसून धमाका’ स्कीम, 399 दिन के डिपाॅजिट पर 7.75% तक मिलेगा ब्याज

मंगलवार को क्यों बंद होंगे बैंक?

मंगलवार 20 अगस्त 2024 को केरल राज्य में बैंक बंद रहेंगे। श्री नारायण गुरु जयंती केरल राज्य का एक त्योहार है। इस दिन स्कूल, ऑफिस और बैंक बंद रहते हैं। यह नारायण गुरु के जन्मदिन का उत्सव है, जो एक समाज सुधारक और संत थे।

ये भी पढ़ें:- दशहरा से लेकर दिवाली तक नहीं होगी कंफर्म सीटों की कमी, रेलवे ने अभी से कर दिया इन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

अगस्त में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट: RBI

20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

25 अगस्त: रविवार की छुट्टी

26 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त: चौथे शनिवार की छुट्टी

ये भी पढ़ें:- बैंक अकाउंट हो सकता है खाली! इन ऐप्स को आज ही कर दें मोबाइल से डिलीट

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त 20242026
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना

अगस्त में छुट्टियों की लिस्ट

छुट्टियों की लिस्टदिन
श्री नारायण गुरु जयंती20
जनमाष्टमी (श्रावण वध-8)/कृष्‍ण जयंती26

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top