Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 19 अगस्त 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Enterprises, Escorts Kubota, Hero Motocorp, Hindustan Zinc, Vedanta, Kolte-Patil Developers, Ola Electric, Adani Power, KPI Green Energy, GMR Airports, Uno Minda, Bank of Maharashtra, Poonawalla Fincorp, DCX Systems, Caplin Point, Mphasis, Jubilant Pharmova जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– IPO News: JSW ग्रुप की सीमेंट कंपनी लेकर आ रही है IPO, ड्राफ्ट पेपर फाइल किए
Adani Enterprises
अडानी एंटरप्राइजेज की मैनेजमेंट कमिटी ने 400 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर को सार्वजनिक रूप से जारी करने की मंजूरी दे दी है, जिसमें 400 करोड़ रुपये तक की ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प है, जो कुल मिलाकर 800 करोड़ रुपये तक है.
Escorts Kubota
कंपनी ने ग्रीनफील्ड फैसिलिटी लगाने के लिए राज्य में भूमि अधिग्रहण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से निवेश का इरादा जताया है. कंपनी कई चरणों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश के जरिए 4500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है. पूर्ण क्षमता पर सालाना प्रोडक्शन रेवेन्यू 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें– 21 अगस्त को खुलेगा ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ, प्राइस बैंड की ये है डिटेल
Hero Motocorp
हीरो मोटोकॉर्प को दिल्ली जीएसटी अधिकारियों से 17 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को दिल्ली सरकार के जीएसटी अधिकारी के कार्यालय से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट की अस्वीकृति के मामले में 17 अगस्त, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है. कंपनी ने कहा कि नोटिस के अनुसार कर के रूप में 9,38,66,513 रुपये की मांग की गयी है. साथ ही ब्याज के रूप में 7,32,15,880 रुपये और जुर्माने के तहत 93,86,651 रुपये की मांग की गई है.
Hindustan Zinc, Vedanta
वेदांता ऑफर फॉर सेल में अतिरिक्त 0.29% हिस्सेदारी के लिए ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प का इस्तेमाल करेगा. वेदांता का ऑफर साइज अब कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 1.51 फीसदी है. वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के ओएफए को पहले अच्छा रिस्पांस मिला और दिन नॉन-रिटेल निवेशकों ने 6.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं. इस तरह पेशकश को 1.23 गुना या 137.39 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: निसस फाइनेंस सर्विसेज का आएगा आईपीओ, 57.8 लाख नए शेयर जारी करेगी कंपनी, जानें डिटेल्स
Kolte-Patil Developers
रियल एस्टेट कंपनी कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) खिरोदा जेना ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नए अवसर तलाशने के लिए जेना ने 17 अगस्त, 2024 को इस्तीफा दे दिया. पुणे स्थित कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है.
Adani Power
अडानी पावर ने कहा कि वह अपने 1,600 मेगावाट क्षमता वाले झारखंड संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति जारी रखेगी. इस संयंत्र से उत्पादित 100 फीसदी बिजली की आपूर्ति बांग्लादेश को की जानी थी. बिजली मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में निर्यातोन्मुख इकाई के रूप में स्थापित संयंत्रों से भारत के भीतर बिजली बेचने की अनुमति देने के लिए बिजली आयात/निर्यात दिशानिर्देशों में संशोधन किया था.