All for Joomla All for Webmasters
समाचार

UP Police Constable Admit Card: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड कब जारी होंगे? नोट करें हेल्पलाइन नंबर

UP Police

UP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसकी डिटेल UPPBPB के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें:- Weather Today: यूपी-बिहार समेत 25 राज्यों में आज भारी मानसूनी बारिश, दिल्ली में भी पड़ेंगी बौछारें, IMD ने बताया आज का मौसम

नई दिल्ली (UP Police Constable Admit Card 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़े अपडेट्स लगातार शेयर किए जा रहे हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. किसी भी उम्मीदवार को यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 के बिना परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी (UP Police Constable Recruitment 2024). सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 को समय पर डाउनलोड कर लें. यूपी पुलिस वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में अभ्यर्थी थोड़ा इंतजार करके 20 मिनट बाद फिर से लॉगिन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – हीरो मोटोकाॅर्प को मिला 17 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस, आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी कंपनी

UP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस एडमिट कार्ड कब आएगा?
यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 आज (19 अगस्त) या कल (20 अगस्त) जारी होने की संभावना है. आमतौर पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी. ऐसे में हो सकता है कि यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 19 की देर शाम या 20 अगस्त को जारी किए जाएं. इसके लिए uppbpb.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

UP Police Admit Card 2024: यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 (UP Police Admit Card Download) नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं-

ये भी पढ़ें – जयपुर के 10 अस्पतालों को बम उसे उड़ा देने की धमकी, मरीजों और पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन शुरू

1- यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी होते ही UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- फिर वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.

4- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें – CAA के तहत पाकिस्तान के 188 हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, अमित शाह ने कहा- मुस्लिम भाइयों को भड़काया गया

UP Police Helpline Number: यूपी पुलिस हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को रफ पेपर नहीं दिया जाएगा (UP Police Exam 2024). बोर्ड ने उम्मीदवारों के इस आवेदन को ठुकरा दिया है. लेकिन सिक्योरिटी चेकिंग व अन्य कारणों से होने वाली देरी के बदले में उन्हें 5 एक्स्ट्रा मिनट दिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 8867786192/ 9773790762. कोई भी परेशानी होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top