Weather Today: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के 25 राज्यों में आज मानसून की तेज बारिश होने का अनुमान है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आईएमडी ने 10 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं दिल्ली में आज भी बौछारें पड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें – हीरो मोटोकाॅर्प को मिला 17 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस, आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी कंपनी
नई दिल्ली. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप में आज अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक इन राज्यों में करीब 12 सेमी. बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन सभी राज्यों में आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में करीब 7 सेमी. तक बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें – जयपुर के 10 अस्पतालों को बम उसे उड़ा देने की धमकी, मरीजों और पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन शुरू
आईएमडी के वेदर बुलेटिन के मुताबिक आज केरल, माहे, तेलंगाना और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के इलाके में आज आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें – CAA के तहत पाकिस्तान के 188 हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, अमित शाह ने कहा- मुस्लिम भाइयों को भड़काया गया
आईएमडी के मुताबिक आज पश्चिम मध्य अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कई हिस्सों में 35 किमी. प्रति घंटे से 45 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. जबकि कर्नाटक, केरल तटों के साथ-साथ पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों, लक्षद्वीप, कोमोरिन इलाके, श्रीलंका तट के ऊपर, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों और आसपास की पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तटों पर 55 किमी. प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक पश्चिम मध्य अरब सागर, दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के पश्चिमी हिस्सों, सोमालिया, ओमान तटों पर 45 किमी. प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.