घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. 20 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. क्रूड और ब्रेंट की कीमत 80 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. 20 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि कुछ महीने पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था लेकिन उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें– Forex Reserves में 4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए रिजर्व बैंक के खजाने में कितना है
मार्च में घटाए गए थे दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आखिर बार मार्च में बदला गया था. मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव किया गया था लेकिन इसके बाद से लेकर आज तक कोई बड़ी राहत नहीं दी गई थी. हालांकि लोगों को केंद्रीय तेल कंपनियों की ओर से राहत की उम्मीद लगी रहती है.
ये भी पढ़ें– मुकेश अंबानी ने शुरू की एक और कंपनी, जानें क्या है एशिया के सबसे अमीर शख्स का प्लान?
OMCs अपडेट करती हैं कीमत
बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं.
ये भी पढ़ें– लगातार दूसरी बार घटाया गया Windfall Tax, जानिए नई दर अब क्या हो गई
यहां जानें आपके शहर का हाल
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.94 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27