All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जरा सी गलती से पड़ सकती है भरी, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें

Krishna Janmashtami 2024

धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था। इसलिए इस तिथि पर जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन कुछ नियम का पालन करना बेहद आवश्यक होता है। ऐसा करने से लड्डू गोपाल की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Janmashtami 2024 Vrat Niyam: हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस वर्ष 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है। इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण के संग राधा रानी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ कार्यों को करने से साधक को कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी इस तरह की गलती करते हैं, तो जन्माष्टमी की पूजा से शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं जन्माष्टमी के दिन क्या करें और क्या न करें?

ये भी पढ़ें:- फिर सस्ता हुआ सोना, कीमत में भारी गिरावट; यहां जानें 22 और 24 कैरेट का रेट

जन्माष्टमी के दिन क्या करें (What to do on Janmashtami)

जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान और सूर्य देव को जल देना चाहिए।

विधिपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर माखन और मिश्री का भोग लगाना चाहिए।

भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें।

मोरपंख और मुकुट समेत आदि चीजें अर्पित करें।

गरीब लोगों में अन्न और धन आदि चीजों का दान करें।

जन्माष्टमी के दिन क्या न करें (What not to do on Janmashtami)

इस दिन सुबह की पूजा करने के बाद दिन में सोना वर्जित है।

किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।

बड़े-बुर्जुगों और महिलाओं का अपमान न करें।

पशु-पक्षी को परेशान न करें।

तामसिक भोजन के सेवन से दूर रहें।

कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? (Kab Hai Janmashtami 2024)

ये भी पढ़ें:- Gold Silver: रक्षाबंधन के ठीक अलगे दिन 20 अगस्त को क्या हुआ गोल्ड और चांदी की मार्केट में? जानिए सबकुछ

पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 25 अगस्त, 2024 दिन रविवार को रात 03 बजकर 39 मिनट पर होगा और इसका समापन 26 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को रात 02 बजकर 19 मिनट पर होगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 टाइम ( Janmashtami 2024 Puja Time)

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को रात 12 बजकर 01 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक है।

ये भी पढ़ें– लगातार दूसरी बार घटाया गया Windfall Tax, जानिए नई दर अब क्या हो गई

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top