Metro Ka Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में शख्स के साथ मेट्रो में फनी प्रैंक हो गया. उसकी हालत पर सभी हंस पड़े.
Metro Ka Video: सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं. इनमें कभी सीट के लिए एक दूसरे से मारपीट तो कभी डांस रील बनाते हुए लोग दिख जाते हैं. लाख चेतावनियों के बाद भी मेट्रो में रील और प्रैंक करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मेट्रो से ही जुड़ा एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने यात्री के साथ सीट से जुड़ा प्रैंक किया. फ्रेम में फिर जिस तरह का नजारा कैद हुआ वह किसी को भी हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर देगा.
मेट्रो में किया सीट प्रैंक
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स सीट के इंतजार में खड़ा है. वह चाहता है कि जैसे ही कोई सीट से उठे वह तुरंत उसे पर बैठ जाए. मगर उसे क्या पता था कि उसके साथ सीट के चक्कर में तगड़ा प्रैंक होने वाला है. दरअसल एक यात्री सीट न मिलने के बावजूद भी इस तरह से मेट्रो में बैठा था मानो वह किसी सीट पर ही बैठा है. सीट के इंतजार में खड़ा दूसरा शख्स उसी के पास खड़ा हो गया और उसके उठने का इंतजार करने लगा. तभी फ्रेम में ऐसा नजारा कैद हुआ जिसने उसे हंसी का पात्र बना दिया.
ये भी पढ़ें– Gold Import में आई बड़ी गिरावट, जानिए किस देश से सबसे ज्यादा सोना खरीदता है भारत
वीडियो इंस्टाग्राम पर दिखेगा:
हंसी का पात्र बना शख्स
ये भी पढ़ें– Viral Video: मोबाइल को पत्थर से कूचते दिखे स्कूली बच्चे, कारण ऐसा यकीन नहीं होगा | देखें वीडियो
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि जैसे ही वह शख्स उठा इंतजार कर रहा दूसरा यात्री भाग कर सीट पकड़ने गया. मगर सेट तक जाते ही उसके साथ बड़ा खेल हो गया. दरअसल वह जिस सीट को लपकना चाहता था वहां कोई सीट नहीं थी. यात्री की इस हालात पर मेट्रो में मौजूद हर को हंसने लगा. यात्री समझ चुका था कि उसके साथ तगड़ा प्रैंक हो गया है. वीडियो को देखकर नेटिजन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो को rohitgarg.01 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.