उत्तर प्रदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सरकारें भी फ्री में महिलाओं के लिए उज्जवला स्कीम के तहत होली-दिवाली पर फ्री में गैसे सिलेंडर देने की स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है.
आजकल राज्य सरकारें नागरिकों को फायदा देने के लिए कई तरह की स्कीम्स ला रही हैं. इनके जरिए फ्री में चीजें देने का एक चलन शुरू हो गया है. अब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकारों ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. इन राज्यों की सरकारों ने राज्य की महिलाओं के लिए मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है.
लगातार बढ़ रही है एलपीजी सिलेंडर की मांग
एलपीजी गैस सिलेंडर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. गांव से लेकर शहर तक लोग एलपीजी सिलेंडर का बड़ी संख्या में इस्तेमाल करने लगे हैं. सरकार के इन रवैयों से अब लोग मुफ्त में सिलेंडर की गारंटी का भी इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकना ही भूल गया ड्राइवर, यात्री रह गए हक्के-बक्के
उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है ये स्कीम
उत्तर प्रदेश में इस स्कीम का पहले ऐलान किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के लिए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है. लेकिन सरकार के इस ऐलान को पूरा करने में अभी तकरीबन ढाई महीने तक इंतजार करना होगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते साल नवंबर महीने में ही घोषणा की थी कि लाभार्थियों को साल में दो बार होली और दिवाली पर मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेंगे.
उत्तर प्रदेश में दिवाली पर मिलेगा फ्री सिलेंडर
उत्तर प्रदेश में होली के बाद अब दिवाली पर राज्य सरकार उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी. इस स्कीम का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा.
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट
2016 में शुरू की गई उज्जवला स्कीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में उज्ज्वला स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत, देश में अब तक नौ करोड़ से अधिक फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. आंध्र प्रदेश में भी मुफ्त गैस सिलेंडर गारंटी की घोषणा की गई है.