All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

भूकंप से हिली महेंद्रगढ़ की धरती, घरों-दफ्तरों से बाहर निकले लोग; कितनी थी तीव्रता?

Earthquake in Haryana हरियाणा में शुक्रवार सुबह भकूंप के झटके महसूस किए गए तो लोग कांप उठे। इस दौरान लोग अपने घरों दफ्तरों व दुकानों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि केंद्र नारनौल के पास 28.12 अक्षांश और देशांतर 76.21 में तिगरा गांव रहा है।

ये भी पढ़ें:-Paytm Zomato News: RBI से झटका लगने के बाद Paytm ने जोमैटो को बेच द‍िया यह बिजनेस, 2000 करोड़ से ज्यादा में हुई डील

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र नारनौल के गांव तिगरा रहा और सुबह 9.16 मिनट 38 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड की रही।

लोगों में दिखा डर का माहौल

भूकंप आया तो पूरे जिले के लोगो में डर का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से लोग अपने मकानों, दुकानों व ऑफिस से बहार निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी जानमाल की हानि का कोई सूचना नहीं मिली है।

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि केंद्र नारनौल के पास 28.12 अक्षांश और देशांतर 76.21 में तिगरा गांव रहा है।

ये भी पढ़ें:-नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है। महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्जरव रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उतराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top