All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Himachal News: ऊना से लापता हुए तीनों बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं, तीसरे दिन भी पड़ताल जारी

crime

ऊना से दो छोटे भाइयों के साथ लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। स्वजन परेशान पुलिस जांच में जुटी है। लापता बच्चों के साथ गई नाबालिग के मोबाइल की सीडीआर से उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम चौथे दिन भी खोजबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें:-PhonePe का नया फीचर, बिना बैंक अकाउंट से पैसे कटे हो जाएगी पेमेंट, यूजर्स के मजे

जागरण संवाददाता, ऊना। जिला मुख्यालय से दो छोटे भाइयों के साथ साथ लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग का तीसरे दिन भी पता नहीं चला है। इससे लापता बच्चों के स्वजन काफी परेशान है। क्योंकि तीन दिन से बच्चें घर नहीं आए हैं। जबकि यह बच्चे घर से मंगलवार सांय ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे। लेकिन वापस घर नहीं लौटे।

ये भी पढ़ें:-Paytm Zomato News: RBI से झटका लगने के बाद Paytm ने जोमैटो को बेच द‍िया यह बिजनेस, 2000 करोड़ से ज्यादा में हुई डील

काफी समय तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो स्वजन काफी परेशान है। हालांकि, स्वजनों ने अपने स्तर पर लापता बच्चों का पता लगाने के लिए संभल में अपने पुश्तैनी गांव में भी संपर्क करके पता किया है कि कहीं बच्चें वहां ताे नहीं पहुंच गए। लेकिन अभी तक तीनों लापता बच्चें वहां भी नहीं पहुंचे है।

पुलिस थाने में दर्ज करवाई एफआईआर

हालांकि, ऊना पुलिस थाना में तीनों बच्चों के लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। लापता बच्चों के साथ गई 17 वर्षीय नाबालिगा के मोबाइल की सीडीआर से उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। फिल्हाल पुलिस के हाथ खाली है।

ये भी पढ़ें:-नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना

हालांकि ऊना पुलिस थाना प्रभारी मनोज बालिया वीरवार को भी नंगल रेलवे स्टेशन पर बच्चों की फोटो लेकर पहुंचे थे। यहां पर रेलवे पुलिस के सहयोग से स्टेशन की फुटेज को भी खंगाला गया। लेकिन बच्चों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले गए

जबकि रेलवे पुलिस नंगल ने रोपड़ में विभागीय अधिकारियों को लापता बच्चों की फोटो वाटसअप करके पता लगाने को लेकर बातचीत की है। ऊना पुलिस ने बस अड्डा परिसर ऊना की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, शहर के कंट्रोल रूम में लगाए गए विभिन्न सीसीटीवी कैमरों में लापता हुए बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने के भरसक प्रयास किए।

ये भी पढ़ें– आयुष्मान भारत योजना: 5 नहीं, 10 लाख का का बीमा, प्राइवेट अस्पतालों में नहीं होगी बेड की कमी

वहीं, जिला के एसपी राकेश सिंह ने बताया कि ऊना पुलिस संभल पुलिस थाना की टीम से भी लगातार संपर्क रखे हुए है। ताकि लापता बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिल सके।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top