All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Today: पॉजिटिव शुरुआत के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, IT शेयरों में बिकवाली

Stock Market Today: आईटी शेयरों में मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स औऱ निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है, जबिक मार्केट की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई थी.

Stock Market Today: शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन बाद में वैश्विक बाजारों में नरम रुख और आईटी शेयरों में बिकवाली के बीच इनमें गिरावट आई.

ये भी पढ़ें:- 7 दिन में दोगुना हो गया ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, एलन मस्क की टेस्ला को भी छोड़ दिया पीछे

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 37.32 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,090.51 अंक पर खुला. एनएसई निफ्टी 18.25 अंक चढ़कर 24,829.75 पर पहुंच गया.

बाद में दोनों सूचकांकों ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी. बीएसई 117.82 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,935.37 अंक पर और निफ्टी 34.55 अंक फिसलकर 24,776.95 अंक पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें– 21 अगस्त को खुलेगा ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ, प्राइस बैंड की ये है डिटेल

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टाइटन, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी आई.

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की-225 फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: निसस फाइनेंस सर्विसेज का आएगा आईपीओ, 57.8 लाख नए शेयर जारी करेगी कंपनी, जानें डिटेल्स

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,371.79 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,971.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top