Punjab Crime News एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो सगी बहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक युवक का नाम अश्विनी कुमार है। आरोप है कि अंकिता नाम की लड़की ने उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में उसने इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवक ने जहरीली दवाई निगल ली और उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- Loan Options after Retirement: 60 के बाद चाहिए हो लोन तो इन सरकारी बैंकों में कर सकते हैं अप्लाई
जागरण संवाददाता, जुगियाल। शाहपुरकंडी पुलिस ने गांव सिऊंटी निवासी एक युवक को मरने के लिए मजबूर करने पर दो सगी बहनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक अश्विनी कुमार उर्फ मोहित पुत्र अशोक कुमार निवासी सिऊंटी का रहने वाला था और अंकिता से प्रेम करता था।
हिमाचल घूमकर आया था युवक
बीते दिनों युवक अंकिता और उसकी बड़ी बहन शिवानी के साथ इंदौरा हिमाचल में घूम कर भी आया था। जहां अंकिता ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था। लेकिन ,उसकी उसके बाद अंकिता ने शादी करने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- सुबह सुबह आई अच्छी खबर- बैंक ने ब्याज दरें घटाने का एलान किया, सस्ती होगी EMI
लड़कियों के घर के बाहर भी आया था अश्विनी
मृतक अश्विनी कुमार बीती रात लड़कियों के घर के बाहर भी आया था और उनसे काफी बहस बाजी भी की थी। लेकिन फिर युवती के इनकार करने के बाद युवक वहां से वापिस चला गया और जाकर कोई जहरीली दवाई निगल ली और उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- Job करते-करते इन 3 तरीकों से कमाएं Salary से भी ज्यादा, कोई नहीं रोकेगा, कंपनी उल्टा आपकी तारीफ करेगी!
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
शाहपुर कंडी पुलिस ने मृतक अश्विनी कुमार के परिजनों के बयान के आधार अंकिता और शिवानी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 108, 3 (5) के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों के हवाले कर दिया है।