All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर अब पहले से और बढ़ जाएगी प्राइवेसी, ऐप में मिला फीचर, फोटो में देखें कैसे करेगा काम

WhatsApp

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और iOS यूज़र हैं तो आपके एक खास फीचर आ रहा है. ये फीचर खासतौर पर प्राइवेसी को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा. जानिए इस फीचर के बारे में सबकुछ…

वॉट्सऐप पर लगातार कोई न कोई खास फीचर आता रहता है. ऐप की मदद से अब कई काम मिनटों में घर बैठे हो जाते हैं. अच्छी बात ये है कि ऐप पर सारी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती है, जिसका मतलब साफ है कि आप और सेंडर के बीच में हुई बातचीत को आप दोनों के अलावा कोई नहीं पढ़ सकता है. लेकिन फिर भी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट सीन को लेकर तो सभी को फिक्र रहती है. इसलिए वॉट्सऐप ने कुछ समय प्राइवेसी फीचर को भी अपडेट किया था. लेकिन अब वॉट्सऐप पर एक और खास फीचर आ रहा है, जिससे प्राइवेसी और भी बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें:- Youtube वीडियो बनाने वालों की मदद करेगा AI, Google ने कर दिया कमाल, ऐसे करें इस्तेमाल

WABetaInfo के X पर किए गए पोस्ट से इस नए फीचर की जानकारी मिली है, और बताया गया है कि वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर रोलआउट कर रहा है जिससे प्राइवेसी चेकअप स्क्रीन ऑप्शन मिल सकेगा.

ये फीचर यूज़र्स को किसी भी समय प्राइवेसी चेकअप तक पहुंचने के लिए बनाया गया है. ये कैसा दिखेगा और कैसे काम करेगा, वह जानना है तो WB ने असका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप अब iOS यूज़र्स को अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को रिव्यू करने का आसान तरीका दे रहा है, और ये फीचर एंड्रॉयड पर पहले से मौजूद है. इस फीचर को यूज़र्स Privacy के ऑप्शन में पा सकेंगे. इस ऑप्शन के अंदर ‘Privacy Checkup’ का फीचर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें:-बिना फोन नंबर के WhatsApp में होगी चैटिंग, बगैर PIN कोड नहीं हो पाएंगी बातें

इसपर टैप करने के बाद आपको ‘Choose who can contact you, control your personal info, Add more privacy to your chats, Add more protection to your account’ जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे.

प्राइवेसी चेकअप फीचर से यूज़र्स को उनकी पर्सनल प्रेफरेंस के मुताबिक अपनी सेटिंग्स को देख सकेंगे, और इसे कंपनी ने प्राइवेसी को कॉन्फिगर करने में मदद के लिए डिज़ाइन किया है. इससे ये सुनिश्चित किया जा सकता है कि आपकी कौन सी जानकारी लोगों को दिखाई दे रही है, और इसपर आपका पूरा कंट्रोल रहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top