All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Himachal Accident News: मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, पंजाब के व्यक्ति की मौत

Himachal Accident News हिमाचल में मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिर गई। पंजाब के एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। कार लगभग 30 फीट हवा में उछलती हुई पहाड़ी से टकराने के बाद पलटे खाते हुए खाई में जा गिरी। स्‍थानीय लोगों में मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की।

ये भी पढ़ें:- 24 घंटे के अंदर पैन अपडेट करो, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा ब्लाॅक… मैसेज ने मचाया हड़कंप, क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

जागरण संवाददाता, डलहौजी (चंबा)। मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) पर जा रहे पंजाब के चार लोगों की कार चंबा-पठानकोट एनएच 154ए पर बनीखेत के पास दोबाला पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:-इन राज्यों की महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की फ्री में सिलेंडर देने की स्कीम, जानिए-कब से मिलेगा फायदा?

व्‍यक्तियों की हुई पहचान

हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार (40) पुत्र जयबीर सिंह, निवासी मकान नंबर-11393, नया सुभाष नगर, गली नंबर-6, बस्ती जोधवाल, लुधियाना के रूप में हुई है।

घायलों में कार चालक संदीप कुमार (40) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-एक, माता काली नगर, फिलौर, जालंधर व कर्ण (36) पुत्र प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिलौर तथा राहुल कुमार (32) पुत्र प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिल्लौर शामिल हैं।

पंजाब से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे थे यात्री

पंजाब के फिल्लौर से तीन लोग अपने एक अन्य साथी लुधियाना निवासी संदीप कुमार के साथ शनिवार को मणिमहेश यात्रा पर जा रहे थे। शनिवार सुबह लगभग सात बजे चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाला पुल के समीप एक तीखे मोड़ कार अनियंत्रित हो गई। कार लगभग 30 फीट हवा में उछलती हुई पहाड़ी से टकराने के बाद पलटे खाते हुए खाई में जा गिरी। संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:- रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकना ही भूल गया ड्राइवर, यात्री रह गए हक्के-बक्के

मौके पर पहुंचे स्‍थानीय लोग

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया। वहीं बनीखेत पुलिस चौकी ने भी मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए। एसएचओ डलहौजी जगबीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top