All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Right Age of Marriage: किस उम्र में कर लेनी चाहिए शादी? बांझपन की बढ़ती समस्या के बाद उठ रहे सवाल

Perfect Age of Marriage आज के समय में लड़के-लड़कियां देर से शादी कर रही हैं। इसके चलते बांझपन की समस्या आ रही है। भारत में अगर शादी 25 से 30 वर्ष के बीच कर दी जाए तो प्रजनन के दृष्टि से बेहतर माना जाता है। वर्तमान में भारत में 100 में 15 लोग बांझपन के शिकार हो रहे हैं। इसलिए सही समय पर शादी कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 24 घंटे के अंदर पैन अपडेट करो, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा ब्लाॅक… मैसेज ने मचाया हड़कंप, क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

जागरण संवाददाता, पटना। right age to get married boy and girl:  युवक-युवतियों की आजकल देर से शादी बांझपन का एक बड़ा कारण बन रही है। भारतीय परिवेश में अगर शादी 25 से 30 वर्ष के बीच कर दी जाए तो प्रजनन के दृष्टि से बेहतर माना जाता है। 35 वर्ष के बाद युवक-युवतियों की शादी बांझपन की समस्या पैदा कर रही है।

ये बातें शनिवार को इंडियन फर्टीलिटी सोसायटी की बिहार शाखा की ओर से आयोजित कार्यशाला में आये विशेषज्ञ डा.सतीश कुमार अडिगा ने कहीं। उन्होंने कहा कि मोटापा भी बांझपन का एक बड़ा कारण बनते जा रहा है। ऐसे में युवक-युवतियों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:-इन राज्यों की महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की फ्री में सिलेंडर देने की स्कीम, जानिए-कब से मिलेगा फायदा?

कार्यशाला का आयोजन राजधानी के होटल ताज में आयोजित किया गया। मौके पर आये अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन के संयुक्त सचिव डा.दयानिधि ने कहा के विभिन्न रिसर्चों से स्पष्ट हो गया है कि पैंट के जेब में मोबाइल रखने से पुरुषों का स्पर्म प्रभावित हो रहा है। ऐसे में युवकों को मोबाइल को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:- रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकना ही भूल गया ड्राइवर, यात्री रह गए हक्के-बक्के

मौके पर राजधानी की वरिष्ठ चिकित्सक डा.मंजू गीता मिश्रा ने कहा कि युवक-युवतियों को जंक फूड खाने से बाज आना चाहिए। घर का खाना नियमित रूप से खाने से ही व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। वहीं डा.मीना सामंत ने कहा कि बांझपन की समस्या को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:- RBI ने ई-मैंडेट फ्रेमवर्क को किया अपडेट, FASTag बैलेंस कम होने पर खुद ही ऐड हो जाएगा पैसा

अगर युवक-युवतियों में बांझपन के प्रति जागरूकता आ गई तो उससे बचाव का रास्ता निकाला जा सकता है। मौके पर डा.कल्पना ने कहा कि वर्तमान में सौ में से 15 लोगों में बांझपन की समस्या देखी जा रही है। दिनोंदिन बांझपन की समस्या गंभीर ही होती जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top