All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Unified Pension Scheme कैसे बनेगी सरकारी कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी, पांच प्वाइंट में समझें

pension

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत 25 साल की सर्विस पूरी करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को निश्चित पेंशन की गारंटी मिलेगी। यह रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों के औसत बेसिक सैलरी का आधा होगी। आइए जानते हैं कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत क्या प्रावधान हैं और उनसे कर्मचारियों को कैसे लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:-भारत की GDP को लगेगा झटका! इस वजह से धीमी हो सकती है इकोनॉमी की रफ्तार

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने सोमवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, इसका असर 23 लाख सरकारी कर्मचारियों पर पड़ेगा। सरकार नई पेंशन योजना के जरिए सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराना चाहती हैं। आइए पांच प्वाइंट में समझते हैं कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है और इससे कर्मचारियों को क्या-क्या फायदे होंगे।

ये भी पढ़ें:- 24 घंटे के अंदर पैन अपडेट करो, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा ब्लाॅक… मैसेज ने मचाया हड़कंप, क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

निश्चित पेंशन (Assured Pension)

यूनिफाइड पेंशन स्कीम में कम से कम 10 साल सर्विस करने वाले कर्मचारियों को निश्चित पेंशन की गारंटी मिलेगी। अगर किसी कर्मचारी ने 25 साल की सेवा पूरी कर ली है, तो उसे रिटायरमेंट से पहले के 12 में महीने की औसत बेसिक सैलरी का आधा यानी 50 फीसदी निश्चित पेंशन के रूप में मिलेगा।

ये भी पढ़ें:-इन राज्यों की महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की फ्री में सिलेंडर देने की स्कीम, जानिए-कब से मिलेगा फायदा?

निश्चित फैमिली पेंशन (Assured Family Pension)

अगर किसी कर्मचारी का निधन हो जाता है, तो उसके आश्रित को पारिवारिक पेंशन की गारंटी मिलेगी। यह कर्मचारी को मिलने वाली आखिरी पेंशन का 60 फीसदी होगी। इसका मतलब कि अगर किसी कर्मचारी को 25 हजार रुपये की पेंशन मिल रही थी, तो मृत्यु के बाद आश्रित को 15 हजार रुपये महीना मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकना ही भूल गया ड्राइवर, यात्री रह गए हक्के-बक्के

निश्चित न्यूनतम पेंशन (Assured Minimum Pension)

यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत उन सभी कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन की गारंटी मिलेगी, जिन्होंने कम से कम 10 साल की सर्विस पूरी कर ली है। उनके लिए रिटायरमेंट के बाद हर महीने 10 हजार की न्यूनतम पेंशन की गारंटी रहेगी। इससे खासतौर पर उन कर्मचारियों को लाभ होगा, जिनकी सेवा अवधि ज्यादा नहीं बची है।

मुद्रास्फीति इंडेक्सेशन (Inflation Indexation)

यूपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन को मुद्रास्फीति के तहत समायोजित किया जाएगा। इसका मतलब कि पेंशन की रकम का महंगाई से तालमेल बना रहेगा और इसे मुद्रास्फीति के हिसाब से बढ़ाया जाएगा। साथ ही, UPS में रिटायर्ड कर्मचारियों को भी सेवारत कर्मचारियों की तरह अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर महंगाई राहत दी जाएगी।

रिटायरमेंट पर एकमुश्त भुगतान

केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के साथ ही एकमुश्त भुगतान (Lump Sum Payment) मिलेगा। कर्मचारी की प्रत्येक छह माह की सेवा अवधि के लिए उसके अंतिम मासिक वेतन (रिटायरमेंट के वक्त मिलने वाली बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का जोड़) का 10 फीसदी भुगतान किया जाएगा। इसका पेंशन की रकम पर असर नहीं होगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top