All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab News: बदलते मौसम में कहीं आप न हो जाएं डेंगू और मलेरिया के शिकार, एक्सपर्ट से समझें कैसे करें बचाव

मानसून के मौसम में डेंगू से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप डेंगू से बच सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। आर्टिकल के माध्यम से आप मेडिकल एक्सपर्ट से जान सकेंगे कि इस बदलते में मौसम में कैसे अपना और अपनों का ख्याल रखा जा सकता है

ये भी पढ़ें:- Loan Options after Retirement: 60 के बाद चाहिए हो लोन तो इन सरकारी बैंकों में कर सकते हैं अप्‍लाई 

संवाद सूत्र, बरनाला। बदलते मौसम से तापमान में काफी गिरावट आई है और साथ में मानसून के मौसम के कारण आ रहा बदलाव आपको कई बीमारियों के करीब पहुंचा सकता है। इनमें डेंगू, मलेरिया जैसे रोग भी शामिल हैं।

इस मौसम में ये बीमारियां हमारे आसपास मंडराती रहती हैं। अंबाला मेडिकोज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शंकर बंसल ने बताया कि बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार, त्वचा आदि समस्याएं आना आम बात होती हैं, लेकिन डेंगू जैसी बीमारी से बचना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें:- किस तरह फायदेमंद है नई पेंशन स्कीम UPS, जानिए योजना की खास बातें और कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ

उन्होंने कहा डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। इसके शुरुआती लक्षण नॉर्मल फ्यू या वायरल बुखार से मिलते-जुलते होते हैं, जिस वजह से लोग इसे अनदेखा कर देते हैं, जब तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगती है, तब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें:- किस तरह फायदेमंद है नई पेंशन स्कीम UPS, जानिए योजना की खास बातें और कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ

इस लापरवाही और जानकारी की कमी की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। बारिश के मौसम में अगर आपको बुखार, सिर में तेज दर्द जैसी समस्याएं लगातार कई दिनों से बनी हुई हैं, तो तुरंत डेंगू का टेस्ट कराएं। साथ ही इससे बचाव के उपायों के बारे में भी जानना जरूरी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top