Punjab Crime News पंजाब के चंडीगढ़ में एएसआई के बेटे ने छात्रा की आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए टॉयलेट क्लीनर पी लिया। आरोपित की पहचान पंजाब के फिल्लौर निवासी तेजेंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपित की पहचान पंजाब के फिल्लौर निवासी तेजेंदर सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें:-Small Savings Schemes: 1 अक्टूबर से लागू होंगे PPF-सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम, आपको होगा लाभ या नहीं
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सोशल मीडिया पर छात्रा के अश्लील फोटो वायरल करने के आरोपित को पुलिस जब गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने बचने के लिए टॉयलेट क्लीनर पी लिया। आरोपित का पिता पंजाब पुलिस में एएसआई है।
हालत बिगड़ने पर उसको पीजीआई में भर्ती कराया गया। वहां से रिहा होने के बाद उसको गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान पंजाब के फिल्लौर निवासी तेजेंदर सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें:- Loan Options after Retirement: 60 के बाद चाहिए हो लोन तो इन सरकारी बैंकों में कर सकते हैं अप्लाई
चंडीगढ़ निवासी छात्रा के साथ थी दोस्ती
तेजेंद्र की चंडीगढ़ निवासी एक छात्रा के साथ दोस्ती थी। वह वीडियो कॉल पर उसके साथ बात करता था। इस दौरान उसने छात्रा की कुछ अश्लील फोटो ले ली। इसको उसने अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इतना ही नहीं छात्रा के परिचितों के पास भी उसने वह फोटो भेजी। जब छात्रा को इस बारे में पता चला तो उसने अपने परिजनों को इस बारे में बताया।
ये भी पढ़ें:- किस तरह फायदेमंद है नई पेंशन स्कीम UPS, जानिए योजना की खास बातें और कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत
परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने तेजेंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। तेजेंदर का पिता पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है। रविवार को पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए फिल्लौर स्थित उसके घर पर पहुंची थी।
ये भी पढ़ें:- घटेगा इंश्योरेंस का प्रीमियम, आएगी कम कीमत वाली पॉलिसी, सबको मिलेगी बीमा सुरक्षा, जानिए क्या है प्लान
पुलिस को देखते ही उसने घर पर रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया। पुलिस टीम उसे उपचार के लिए तुरंत पीजीआई लेकर पहुंची। वहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।