All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पूरी तरह से सिक्योर है आपका E-Aadhaar Card, पासवर्ड के बिना नहीं होगा कहीं इस्तेमाल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इसे सिक्योर रखना बेहद जरूरी है। कई बार हमें अचानक से आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। अब उस समय हम क्या करें?

आपको बता दें कि आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Card Download कर सकते हैं। इस आधार कार्ड को ई-आधार (E-Aadhaar) कहा जाता है। यह आपके डिवाइस में पीडीएफ रूप में डाउनलोड होता हैजो बिना पासवर्ड के ओपन नहीं हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- Government Apps: सरकारी दफ्तर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, समय और पैसे बचाने के लिए फोन में रखें ये ऐप

पूरी तरह से सिक्योर E-Aadhaar

ई-आधार कार्ड पूरी तरह से सिक्योर होता है। सरकार ने आधार कार्ड की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस पर सिक्योरिटी पासवर्ड लगाया है। UIDAI ने ई-आधार फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखा है ताकि कोई अनजान व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल न कर पाए। आधार कार्ड पर मौजूद गोपनीय जानकारी को सेफ रखने के लिए ही पासवर्ड लगाया गया है।

हर यूजर का ई-आधार का पासवर्ड अलग होता है। अब ऐसे में सवाल है कि आपके ई आधार का पासवर्ड (E Aadhaar Card Password) क्या है?

ये भी पढ़ें:- Small Savings Schemes: 1 अक्टूबर से लागू होंगे PPF-सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम, आपको होगा लाभ या नहीं

कैसे ओपन होगा ई-आधार पीडीएफ

UIDAI ने खुद बताया है कि ई-आधार का पासवर्ड क्या है। UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ई-आधार पीडीएफ खोलने के लिए यूजर के नाम के शुरुआती 4 अक्षर और बर्थ ईयर डालना होता है।

इसे ऐसे समझिए कि आधार यूजर का नाम Pankaj है जिसका डेट ऑफ ईयर 1999 है। अब पंकज को ई-आधार पीडीएफ ओपन करने के लिए पासवर्ड (E Aadhaar Card PDF Password) में PAN1999 डालना होगा। यही उसके ई-आधार का पासवर्ड है।

ये भी पढ़ें:- UPI से पेमेंट करने जितना आसान होगा कर्ज लेना, RBI ने कर दिया है इंतजाम

Masked Aadhaar Card का करें इस्तेमाल

अगर आपको आधार कार्ड की कॉपी देनी है तब आपको मास्कड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। मास्कड आधार कार्ड में आपका आधार नंबर पूरी तरह से शो नहीं होता है। आधार नंबर के लास्ट के 4 डिजिट ही शो होते हैं।

आधार कार्ड में आधार नंबर के जरिये व्यक्ति की कई गोपनीय जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति भी आधार नंबर के जरिये ही ठग करते हैं। ऐसे में फिजिकल कॉपी देने के लिए आप मास्कड आधार कार्ड की कॉपी दें। आप UIDAI की अधिकारिक साइट से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top