मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर एक भाषण दिया। उन्होंने देशवासियों को एक संदेश देते हुए कहा कि चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे और इसलिए हम आज उन्हें याद करते हैं। लेकिनजो यहां का खाता है और बहार का बजाता है ये नहीं चलेगा भारत में रहना होगा राम कृष्ण की जय कहना होगा इनके बहार कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; जानें देशभर का मौसम
एएनआई, भोपाल। MP News: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज देशभर में धूम मची हुई है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोन यादव ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि ‘भारत में रहने वालों को राम-कृष्ण की जय कहना होगा।’ सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण में रहीम और रसखान का भी जिक्र किया और कहा कि चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे इसलिए आज हम उन्हें याद करते हैं।
ये भी पढ़ें:- भारत की GDP को लगेगा झटका! इस वजह से धीमी हो सकती है इकोनॉमी की रफ्तार
क्या बोले मोहन यादव?
आज सीएम मोहन यादव अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया। मोहन यादव ने कहा, ‘चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे और इसलिए हम आज उन्हें याद करते हैं। लेकिन, ‘जो यहां का खाता है और बहार का बजाता है, ये नहीं चलेगा, भारत में रहना होगा राम, कृष्ण की जय कहना होगा’, इनके बहार कुछ नहीं है।’ हम यहां कभी किसी का अनादर नहीं करते… आपको किसी भी धर्म का पालन करने की पूरी आजादी है लेकिन देशभक्ति प्राथमिकता होनी चाहिए।’
सीएम योगी ने भी दिया था बयान
ये भी पढ़ें:- Ladakh News: लद्दाख में पांच नए जिले बनाएगी सरकार, अमित शाह का एलान
इससे पहले सीएम योगी ने आगरा में हिंदुओं की एकता पर बयान देते हुए कहा था कि अगर हिंदू बटेंगे तो कटेंगे। इसलिए सभी को साथ रहना होगा, क्योंकि वे एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।