All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हाईवे पर 18 KM पीछा कर कार सवार छात्र को मारी थी गोली, हत्यारों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की पांच टीमें

highway

बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में आधी रात के बाद हाईवे पर फरीदाबाद से लेकर पलवल तक 18 किलोमीटर एक कार का पीछा किया और गोलियां बरसाते रहे। उस समय कार में परिवार की महिलाओं सहित अन्य सदस्य सवार थे। गदपुरी टोल के पास कार सवार युवक के सिर और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में क्राइम ब्रांच की पांच टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:-Small Savings Schemes: 1 अक्टूबर से लागू होंगे PPF-सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम, आपको होगा लाभ या नहीं

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हाईवे पर फरीदाबाद से पलवल तक 18 किलोमीटर पीछा कर कार सवार छात्र की गोली मारकर हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की पांच टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

ये भी पढ़ें:- घटेगा इंश्योरेंस का प्रीमियम, आएगी कम कीमत वाली पॉलिसी, सबको मिलेगी बीमा सुरक्षा, जानिए क्या है प्लान

घटना 23 अगस्त आधी रात के बाद की है। उस समय कार में परिवार की महिलाओं सहित अन्य सदस्य सवार थे। एनआईटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हमला रंजिश के तहत किया गया था।

तीन भाईयों में सबसे छोटा था आर्यन

एनआईटी पांच नंबर में रहने वाली श्वेता गुलाटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके मकान में आर्यन मिश्रा परिवार सहित किराये पर रहता था। आर्यन दूरस्थ शिक्षा से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था।

ये भी पढ़ें:- देश के फाइनेंशियल सिस्‍टम को मजबूत करने के लिए लगतार काम कर रहा RBI, गवर्नर दास ने की UPI से लेकर ULI तक की चर्चा

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम

श्वेता के अनुसार आधी रात के बाद वह, बेटा हर्षित, परिवार की दो और महिलाएं व आर्यन वर्धमान माल के पास से मैगी खाकर लौट रहे थे। पीछे से कार सवार युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बेटे हर्षित ने कार तेज गति से भगा दी।

उधर, बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। हर्षित कार हाईवे पर ले आया। बदमाश भी पीछे लग गए। गदपुरी टोल को पार करते ही एक गोली हर्षित के बराबर में बैठे आर्यन के सिर में लगी। वह बेहोश हो गया। हर्षित ने कार रोक दी। बदमाशों ने आर्यन को एक और गोली मारी, लेकिन जब उसका चेहरा देखा तो बोले, यह तो कोई और है और भाग लिए।

शैंकी समझकर मारी गोली

पता लगा कि बदमाश उनके दूसरे बेटे शैंकी को मारने आए थे। क्योंकि कार शैंकी की थी। बदमाशों ने समझा कि कार में शैंकी बैठा है। 11 मई को एक नंबर की रहने वाले पुलकित भाटिया, योगेश व कई अन्य का उनके पड़ोसी करण शर्मा, यश शर्मा और अक्षय शर्मा के साथ झगड़ा हुआ था। इसमें उनके बेटे सहित करण शर्मा व अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसलिए बदमाश शैंकी को मारना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:- Loan Options after Retirement: 60 के बाद चाहिए हो लोन तो इन सरकारी बैंकों में कर सकते हैं अप्‍लाई 

बड़ा सवाल, पुलिस कहां थी?

इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाश भीड़-भाड़ वाले इलाके से गोली चलाते हुए पलवल तक कार का पीछा करते रहे और वह भी हाईवे पर। ऐसे में कहीं भी पुलिस की नजर बदमाशों पर नहीं पड़ी।

यदि समय रहते पुलिस एक्टिव हो जाती तो आर्यन की जान बच सकती थी। वैसे भी विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस को चौकन्ना रहना चाहिए था। हाईवे पर जगह-जगह नाके तो थे, लेकिन पुलिस नदारद थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top