All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Cloud Burst in Ramban: रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, पानी में बह गए महिला और दो बच्चे; सर्च ऑपरेशन जारी

rain

रामबन तहसील में बादल फटने से दो सरकारी स्कूलों और घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं पानी के तेज बहाव में एक 42 वर्षीय महिला और उसके दो बच्चे लापता हो गए। नालों के पास सड़क किनारे खड़े किए गए तीन वाहन भी बह गए हैं। गनीमत रही कि जन्माष्टमी को लेकर स्कूलों में छुट्टी थी जिससे बच्चों और शिक्षकों की जान बच गई।

ये भी पढ़ें:– Petrol-Diesel Price: जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; आपके शहर में क्या है ताजा कीमत

जागरण संवाददाता, उधमपुर। रामबन तहसील की राजगढ़ के कुमाटे, धरमन और हल्ला पंचायत में बादल फटने से मां और दो बच्चे तेज बहाव में बह गए है। जब रामबन प्रशासन को इसका पता चला तो बचाव कार्य के लिए टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया।

जब टीम प्रभावित इलाके तक पहुंची तो तब तक अंधेरा हो चुका था और बचाव कार्य चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। बादल फटने के बाद नाले का जल स्तर पर बढ़ने पर तीन वाहन भी बह गए हैं। इसके साथ दो सरकारी स्कूलों और कुछ घरों को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:– Paytm Zomato News: RBI से झटका लगने के बाद Paytm ने जोमैटो को बेच द‍िया यह बिजनेस, 2000 करोड़ से ज्यादा में हुई डील

तेज बहाव में बह गए महिला और दो बच्चे

रामबन प्रशासन के अनुसार बादल दोपहर करीब ढाई बजे फटा है और टांगर व दादीर नालों का जलस्तर बढ़ने पर मलबे के साथ पानी जिस पंचायत से भी निकला वहां पर तबाही मचाता चला गया। कुमैत हला पंचायत में जब मलबा व पानी पहुंचा तो मकान के अंदर मौजूद नसीमा बेगम (42), उनका बेटा यासिर अहमद (16) और छह साल की बेटी तेज बहाव में बह गई है।

मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके साथ ही गडग्राम और सोंसुआ में दो सरकारी मिडिल स्कूलों और कुछ घरों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। नालों के पास सड़क किनारे पार्क किए गए तीन वाहन भी बह गए हैं।

ये भी पढ़ें:– नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना

प्रशासन ने शुरू किया बचाव कार्य

रामबन प्रशासन को जब इसके बारे में पता चला तो तुरंत बचाव को टीम को रवाना कर दिया गया। लेकिन प्रभावित इलाके तक पहुंचने के लिए घंटों लग गए। बादल फटने से आई बाढ़ से नाले पर बना मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था और वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया।

इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी को मौके पर बुला कर रास्ता तैयार करने का काम शुरू किया। रास्ता तैयार होने के बाद रात ही बचाव दल प्रभावित इलाकों तक पहुंच पाया है। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य चल रहा था।

ये भी पढ़ें:- देश के फाइनेंशियल सिस्‍टम को मजबूत करने के लिए लगतार काम कर रहा RBI, गवर्नर दास ने की UPI से लेकर ULI तक की चर्चा

छुट्टी होने के कारण बच गई बच्चों व शिक्षकों की जान

जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण सोमवार को स्कूल बंद थे। अगर आज सरकारी छुट्टी नहीं होती को दो सरकारी स्कूलों की इमारतों के चपेट में आने पर बच्चे और स्कूल का स्टाफ भी बाढ़ की चपेट में आ जाता और इससे जान का काफी नुकसान हो सकता था। लेकिन छुट्टी होने के कारण कई बच्चों की जान बच गई।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top