All for Joomla All for Webmasters
समाचार

DDA Housing Scheme : फ्लैट के लिए आसानी से मिलेगा लोन, डीडीए ने किया है ये खास प्रबंध

rupee

DDA Housing Scheme 2024 : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी तीन नई आवास योजनाओं के तहत फ्लैटों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. डीडीए ने संभावित खरीदारों की सहायता के लिए विभिन्न साइटों पर आवास मेला और ऋण शिविर आयोजित किए हैं.

नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी तीन नई आवास योजनाओं (DDA Housing Scheme) के तहत फ्लैटों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है. डीडीए इस वीकएंड से सभी साइटों पर आवास मेला और ऋण शिविर लगाने का फैसला किया है ताकि लोगों को घर खरीदने में मदद मिल सके. इन शिविरों में डीडीए के कर्मचारियों के साथ सभी राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारी भाग लेंगे. द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत पेश किए गए 173 फ्लैटों की ई-नीलामी डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत 5,400 फ्लैटों तो सस्ता घर योजना के तहत 34000 घरों की बिक्री डीडीए कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; जानें देशभर का मौसम

नरेला और द्वारका में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा. डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि ऋण जारी करने की प्रक्रिया में उनकी कोई सीधी भूमिका नहीं होगी, लेकिन डीडीए के कर्मचारी इच्छुक खरीदारों का मार्गदर्शन करने के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे. यह पहल डीडीए द्वारा सभी साइटों पर पहले से स्थापित हेल्पडेस्क के अतिरिक्त है. अधिकारियों ने बताया कि डीडीए के कॉल सेंटर पर हर दिन 900-1,000 कॉल्स आ रही हैं, जो सामान्य दिनों की तुलना में चार से पांच गुना अधिक हैं.

ये भी पढ़ें:- भारत की GDP को लगेगा झटका! इस वजह से धीमी हो सकती है इकोनॉमी की रफ्तार

द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 में 700 पंजीकरण
डीडीए के अनुसार, द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत पेश किए गए 173 फ्लैटों की ई-नीलामी के लिए अब तक लगभग 700 पंजीकरण प्राप्त हो चुके हैं. इन फ्लैटों की नीलामी 24-26 सितंबर को होगी, और उनकी शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये तय की गई है.

ये भी पढ़ें:- Ladakh News: लद्दाख में पांच नए जिले बनाएगी सरकार, अमित शाह का एलान

सस्ता घर योजना में भी मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया
इसके अलावा, डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 5,400 फ्लैटों की पेशकश की गई है, जिसके लिए 1,189 पंजीकरण हुए हैं. वहीं, सस्ता घर योजना के तहत रियायती दरों पर पेश किए गए 34,000 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों के लिए 2,055 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं. डीडीए की यह नई पहल लोगों को किफायती दरों पर अपना घर खरीदने का एक सुनहरा मौका प्रदान कर रही है. ऋण शिविरों का आयोजन और सभी साइटों पर हेल्पडेस्क की उपलब्धता ने लोगों को काफी राहत दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top