All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Silver Rate: सोना खरीदने वालों के लिए जरूरी जानकारी, घट गए दाम, जानें बड़े शहरों के ताजा रेट

gold

Gold Silver Price on 27 August 2024: मंगलवार को सोना-चांदी के गहने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबरयहां है. आज वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं चांदी भी आज सस्ती हुई है. देश के प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने के दाम यहां जान सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– Petrol-Diesel Price: जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; आपके शहर में क्या है ताजा कीमत

वायदा बाजार में सोने के भाव जानें-

घरेलू बाजार में सोने के दाम में कमी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट सोना 174 रुपये सस्ता होकर 71,865 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर आ गया है. वहीं सोमवार को यह 72,039 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी भी हुई सस्ती-

सोने के साथ-साथ वायदा बाजार में चांदी भी सस्ती हुई है. चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 58 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट के साथ 85,610 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर बनी हुई है. सोमवार को यह 85,668 रुपये पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें:– Paytm Zomato News: RBI से झटका लगने के बाद Paytm ने जोमैटो को बेच द‍िया यह बिजनेस, 2000 करोड़ से ज्यादा में हुई डील

देश के प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने के दाम जानें-

अगर आप आज सोना खरीदने वाले हैं हम आपको देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बता रहे हैं-

शहर का नाम24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली73,180 रुपये 67,090 रुपये54,890 रुपये 
मुंबई73,030 रुपये 66,940 रुपये 54,770 रुपये 
चेन्नई73,030 रुपये66,940 रुपये 54,770 रुपये 
कोलकाता73,030 रुपये66,940 रुपये 54,770 रुपये 
अहमदाबाद73,080 रुपये66,990 रुपये54,810 रुपये
लखनऊ73,180 रुपये67,090 रुपये 54,890 रुपये 
बेंगलुरू73,030 रुपये66,940 रुपये 54,770 रुपये 
पटना73,080 रुपये66,990 रुपये 54,810 रुपये 
हैदराबाद73,030 रुपये66,940 रुपये 54,770 रुपये 
जयपुर73,180 रुपये67,090 रुपये 54,890 रुपये 

ये भी पढ़ें:– नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उठापटक जारी-

घरेलू बाजार में जहां सोना-चांदी दोनों सस्ते हुए हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है.  कॉमैक्स पर गोल्ड 5.66 डॉलर की गिरावट के साथ 2,510.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी के दाम में मामूली बढ़त देखी जा रही है और यह कॉमैक्स पर कल के मुकाबले 0.09 डॉलर महंगी होकर 29.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top