All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

QVC Exports IPO : 24 करोड़ के इश्‍यू को 12 हजार करोड़ से ज्‍यादा की बोली, ये आईपीओ 535 गुना सब्‍सक्राइब, लिस्टिंग पर पैसे डबल होने के संकेत

IPO Market News : NSE SME सेग्‍मेंट के इस आईपीओ को निवेशकों ने जमकर भाव दिया है. यह आईपीओ ओवरआल 535 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है.

QVC Exports IPO GMP : फेरो मिश्र धातुओं का कारोबार करने वाली कंपनी क्‍यूवीसी एक्‍सपोर्ट (QVC Exports) का आईपीओ बुधवार यानी 28 अगस्‍त को लिस्टिंग पर ही पैसा डबल कर सकता है. NSE SME सेग्‍मेंट के इस आईपीओ को निवेशकों ने जमकर भाव दिया है. यह आईपीओ ओवरआल 535 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है. यह आईपीओ 21 अगस्‍त से 23 अगस्‍त तक खुला था, वहीं 26 अगस्‍त को इसके तहत शेयर अलॉट हो चुके हें. अगर आपने इस पर दांव लगाया है तो अपना अलॉटमेंट स्‍टेटस जरूर चेक कर लें. 

ये भी पढ़ें:- आज से खुल रहा है इस कंपनी का IPO, खुलने से पहले GMP 350 रुपये के पार, एंकर निवेशकों ने खूब खर्च किया पैसा

IPO : 12228 करोड़ रुपये की मिली बोली

QVC Exports के आईपीओ को निवेशकों से बंपर रिस्‍पांस मिला है. यह ओवरआल 535 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ का साइज 24 करोड़ रुपये था. जबकि बिडिंग के दौरान इसे 12228 करोड़ रुपये की बोली मिली है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह आरेवरआल 418.64 गुना भरा है. जबकि एनआईआई या अन्‍य के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 596.57 गुना भरा है. 

ये भी पढ़ें:- 30 अगस्त से खुल रहा मुनाफे वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹389, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी, झुनझुनवाला का है बड़ा दांव

QVC Exports : GMP 90%

QVC Exports के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 77 रुपये के प्रीमियम पर है. प्राइस बैंड 86 रुपये के लिहाज से यह 90 फीसदी प्रीमियम है. इससे स्‍टॉक के 28 अगस्‍त को बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. एक ही दिन में निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:- एक और कंपनी बाजार में लिस्ट होने को तैयार; 2 सितंबर से खुल रहा IPO, जानें प्राइस बैंड समेत डीटेल्स

QVC Exports : कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल 

यह फर्म फेरो मिश्र धातुओं जैसे कि फेरो सिलिकॉन, लो कॉर्बन सिलिको मैंगनीज, हाई कार्बन फेरो मैंगनीज, हाई कार्बन फेरो क्रोम और हाई कार्बन सिलिको मैंगनीज आदि का कारोबार करती है. कंपनी स्टील के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की बिक्री में भी शामिल रही है. कंपनी को वित्‍त वर्ष 2022 में 127.83 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल हुआ था और मुनाफा 0.91 करोड़ रुपये था. जबकि वित्‍त वर्ष 2023 में रेवेन्‍यू और मुनाफा 214.71 करोड़ रुपये और 1.71 करोड़ रुपये था. वहीं वित्‍त वर्ष 2024 में रेवेन्‍यू बढ़कर 454.63 करोड़ रहा, जबकि मुनाफा 3.93 करोड़ रुपये पहुंच गया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top