Rajasthan Weather Update: राजस्थान के एक बार फिर से भारी बरसात का दौर शुरू हो गया है. राज्य के सभी इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश हो रही है. इसके साथ कुछ जिले ऐसे हैं, जहां बहुत ज्यादा बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें:– नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना
मौसम विभाग के अनुसार, 27 अगस्त मंगलवार को राज्य के 33 जिलों (पुराने जिले) में से 26 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन 26 जिलों में से 14 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश को लेकर आशंका जताई गई है. इन 14 जिलों में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में भारी बारिश के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. भारी बारिश होने वाले जिलों में उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालोर शामिल हैं, जहां बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग द्वारा किया गया है.
झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:– Paytm Zomato News: RBI से झटका लगने के बाद Paytm ने जोमैटो को बेच दिया यह बिजनेस, 2000 करोड़ से ज्यादा में हुई डील
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन धीरे-धीरे पश्चिम की ओर आगे बढ़कर दक्षिणी राजस्थान और आसपास के इलाकों के ऊपर पहुंच गया है. आने वाले 2-3 दिनों में दक्षिणी राजस्थान और आसपास के गुजरात क्षेत्र से होते हुए कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इसके असर से उदयपुर और जोधपुर के दक्षिणी भागों में 27 अगस्त को तेज हवाओं के साथ भारी और कुछ इलाकों में अति भारी बारिश होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:– Petrol-Diesel Price: जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; आपके शहर में क्या है ताजा कीमत
वहीं, 28 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान की कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.