All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Vivo T3 Pro 5G: आज लॉन्च होने जा रहा वीवो का दमदार बैटरी वाला Smartphone, जानिए 5 खास बातें

Vivo T3 Pro 5G में AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 5,500 mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. हालांकि अभी बहुत कुछ पता होना बाकी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत ₹30,000 से कम होगी.

Vivo T3 Pro 5G, आज दोपहर 12 बजे, अपना पर्दा उठाएगा. ये स्मार्टफोन, Flipkart और Vivo की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने पहले ही कुछ खुलासे कर दिए हैं. Vivo T3 Pro 5G में AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 5,500 mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. हालांकि अभी बहुत कुछ पता होना बाकी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत ₹30,000 से कम होगी. कंपनी ने अभी तक RAM और स्टोरेज के बारे में नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 12GB तक का RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज होगा. सॉफ्टवेयर के मामले में, FunTouch OS 14 होगा, जो Android 14 पर बेस्ड होगा. लॉन्च के साथ ही फ्रंट कैमरा के स्पेक्स भी सामने आएंगे. 

ये भी पढ़ें– अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर देता है ये सस्ता फोन, आज पहली बार सेल में

Vivo T3 Pro 5G के बारे में 5 खास बातें

– Vivo T3 Pro 5G में AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है. Vivo के मुताबिक, ये डिवाइस “सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले है” और इसकी मोटाई सिर्फ 7.49mm है. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस है.

– Vivo T3 Pro 5G, एक शानदार डिजाइन के साथ आता है. इसके पीछे की तरफ लेदर फिनिश है और एक मेटालिक फ्रेम है. बैक पैनल पर एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल भी है. ये स्मार्टफोन दो अलग-अलग कलर ऑप्शंस में आएगा: सैंडस्टोन ऑरेंज और एमराल्ड ग्रीन. ये ध्यान देने वाली बात है कि Vivo T3 Pro का डिजाइन iQOO Z9s Pro जैसा ही है.

ये भी पढ़ें– आ रहा है वीवो का एक और शानदार फोन, टीज़र में दिखा लुक, अगस्त में कंपनी खोलेगी ‘बड़ा राज़’

– Vivo ने ये भी बताया है कि Vivo T3 Pro में Snapdragon 7 Gen 3 चिप होगी और ये दावा किया है कि ये स्मार्टफोन “सेगमेंट का सबसे फास्ट कर्व्ड फोन” है.

– Vivo T3 Pro में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा, इसमें 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी है. उम्मीद है कि इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बहुत अच्छा होगा.

– इस फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी है और ये 18W की स्पीड से चार्ज होती है. मतलब, आपको पूरे दिन बैटरी की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें– 45W चार्जिंग के साथ धूम मचाएगा Oppo का नया फोन, मिलेंगे दो खास स्पीकर

Vivo T3 Pro 5G में कितनी हो सकती है कीमत?

Vivo T3 Pro 5G, Vivo T3 5G का अगला वर्ज़न है. Vivo T3 5G की शुरुआती कीमत लगभग ₹19,999 थी, इसलिए Vivo T3 Pro 5G की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि Vivo T3 Pro 5G ₹30,000 से कम के प्राइस सेगमेंट में आएगा और इसकी कीमत ₹26,000 से शुरू हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top