All for Joomla All for Webmasters
टेक

YouTube Premium के भारत में बढ़ गए दाम; दो नए प्लान ला रही है कंपनी

YouTube

YouTube अपने कस्टमर्स के लिए प्रीमियम की सुविधा लाता है। इसके तहत यूजर कुछ पैसे देकर प्लेटफॉर्म की खास सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल नई जानकारी सामने आई है कि कंपनी ने अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसमें YouTube ने फैमिली इंडिविजुअल और स्टूडेंट्स के प्लान को शामिल किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें:- आज से खुल रहा है इस कंपनी का IPO, खुलने से पहले GMP 350 रुपये के पार, एंकर निवेशकों ने खूब खर्च किया पैसा

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। YouTube गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है, जिसका इस्तेमाल लाखों यूजर करते हैं। कंपनी ने अपने प्रीमियंम प्लान की कीमतों को भी बढ़ा दिया है। बता दें कि यूट्यूब अपने कस्टमर्स के लिए फ्री प्लान भी लाता है। इसके अलावा यूजर के पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन है।

भारत में अब इन प्लान की कीमतों में वृद्धि हुई है। इसमें कंपनी के इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट्स सहित सभी प्लान शामिल है, जिन्हें काफी महंगी कर दिया गया हैं। यहां हम इन सभी प्लान के बारे में जानेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें:- Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; जानें देशभर का मौसम

क्या है यूट्यूब प्रीमियम?

  • YouTube प्रीमियम के साथ, ग्राहकों को वीडियो की ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।
  • इसके साथ ही बैकग्राउंड में वीडियो देखने या म्यूजिक सुनने की क्षमता को भी इसमें जोड़ा गया है।
  • कंपनी ने पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड और बेहतर हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे सुविधाएं भी प्रीमियम सुविधा के साथ जोड़ी है।

YouTube प्रीमियम की कीमत में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें:- भारत की GDP को लगेगा झटका! इस वजह से धीमी हो सकती है इकोनॉमी की रफ्तार

  • आपको बता दें कि YouTube ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को पहले ही अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।
  • इसके तहत इंडिविजुअल प्लान की कीमतों को 129 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 149 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
  • वहीं फैमिली फ्लान की कीमत को 189 रुपये से बढ़कर 299 रुपये हो गई है। यहां हम सभी प्लान को लिस्ट कर रहे हैं , जो आपके लिए मददगार होगा।
प्लानपुरानी कीमत(रुपये)नई कीमत(रुपये)कितने बढ़े दाम(रुपये)
स्टूडेंट्स (मंथली)798910
इंडिविजुअल (मंथली)12914920
फैमिली ( मंथली ) 189299110
इंडिविजुअल प्रीपेड (मंथली)13915920
इंडिविजुअल प्रीपेड (क्वॉटर्ली)39945960
इंडिविजुअल प्रीपेड (एनुअल)12901490200
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top