Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई ने मंगलवार को अदालत को बताया कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि सीएम केजरीवाल ने 2021 के गोवा चुनावों के लिए 40 विधानसभा क्षेत्रों में आप के प्रत्येक उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें:- हिंडनबर्ग ने पकड़ी अब इस कंपनी की गर्दन, लगाई शॉर्ट पोजिशन, भरभरा कर गिरे शेयर
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत कम नहीं हो रही है. सीबीआई ने अदालत के सामने ऐसा दावा किया है, जिससे खलबली मच गई है. सीबीआई का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने गोवा विधानसभा चुनाव में हर कैंडिडेट को 90-90 लाख रुपए देने का वादा किया था. सीबीआई ने दावा किया कि उसके पास इस बात के सबूत हैं. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें आबकारी नीति से जुड़े ईडी मामले में जमानत मिल गई है, मगर सीबीआई केस में उन्हें अब भी राहत का इंतजार है. शराब घोटाला केस में ही मनीष सिसोदिया और के कविता को जमानत मिल गई है.
दरअसल, सीबीआई यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को दिल्ली की अदालत के समक्ष दावा किया कि आबकारी ‘घोटाले’ से अर्जित धन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इच्छा के अनुसार खर्च किया गया. उन्होंने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्येक उम्मीदवार को 90-90 लाख रुपये देने का वादा किया था. सीबीआई ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा के समक्ष यह दलील दी, जिन्होंने आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन सितंबर तक बढ़ा दी.
ये भी पढ़ें:- Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; जानें देशभर का मौसम
अरविंद केजरीवाल ने क्या वादा किया?
सीबीआई ने अदालत से केजरीवाल और अन्य के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने का आग्रह किया. सीबीआई की ओर से पेश हुए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर डीपी सिंह ने अदालत को बताया, ‘अरविंद केजरीवाल की इच्छा के अनुसार पूरा पैसा खर्च किया गया है…पूरा पैसा आम आदमी पार्टी के वित्त पोषण के लिए दिया गया. उन्होंने (केजरीवाल) प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था और गोवा में 40 निर्वाचन क्षेत्र हैं.’ अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बारे में आदेश तीन सितंबर तक सुरक्षित रख लिया.
सीबीआई ने और किसे लपेटा
सीबीआई ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल चुनाव के मुख्य प्रस्तावक थे और सीएम द्वारा नियुक्त आप के संचार प्रभारी विजय नायर ने साउथ ग्रुप के साथ इस सौदे पर बातचीत की थी. दरअसल, स्पेशल जज कावेरी बाजेजा की अदालत सीबीआई द्वारा दायर चौथे सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर विचार करने के लिए दलीलें सुन रही थी. इस आरोप पत्र में शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य – दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, विनोद चौहान, आशीष माथुर और पी सरथ रेड्डी – का नाम है. सीबीआई ने अदालत को बताया कि आगे कोई जांच नहीं होगी और वह ट्रायल के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें:- DDA Housing Scheme : फ्लैट के लिए आसानी से मिलेगा लोन, डीडीए ने किया है ये खास प्रबंध
अदालत में केजरीवाल ने क्या मांग की?
अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए. कार्यवाही के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अदालत को बताया कि उनका शुगर लेवल गिर रहा है और उन्हें खाना चाहिए. उन्होंने दोपहर का भोजन करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी, जिसके बाद उन्हें सुनवाई से जाने की अनुमति दे दी गई. सीबीआई ने अदालत को बताया कि सारा पैसा गोवा विधानसभा चुनाव में आप विधायक दुर्गेश पाठक के निर्देश पर खर्च किया गया था, जो चुनाव प्रभारी थे. एजेंसी ने कहा कि चुनाव संबंधी खर्च नकद में किए गए थे.