All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

पलवल रूट पर कल से 17 सितंबर तक कई ट्रेनें रद्द, हजारों यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी; पूरी लिस्ट

Railways

माल ढुलाई गलियारे को दिल्ली-मुंबई रेल खंड के पलवल रेलवे स्टेशन यार्ड से जोड़ने के लिए 29 अगस्त से कई ट्रेन रद्द रहेंगी। हालांकि, यात्रियों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छह सितंबर से पड़ना शुरू होगा। ट्रेन रद्द करने से करीब 40 हजार यात्रियों के प्रभावित होने का अनुमान है। ऐसे में यात्रियों के पास दिल्ली से पलवल के बीच आवागमन के लिए मेट्रो ट्रेन का विकल्प रहेगा।

ये भी पढ़ें:-Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए 50 से ज्यादा ट्रेन की कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने पलवल स्टेशन के यार्ड से माल ढुलाई गलियारे के न्यू पृथला रेलवे स्टेशन के बीच साढ़े छह किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई है। इस पटरी के बिछाए जाने से माल ढुलाई गलियारा दिल्ली-मुंबई रेल खंड से जुड़ गया है। इस पर सिग्नल का काम बचा हुआ था। इसे देखते हुए रेलवे ने 29 अगस्त से इस साढ़े छह किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर सिग्नल का काम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर रेलवे ने दिल्ली, गाजियाबाद, पलवल के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:-UP को मिली एक और Vande Bharat Express, इस रूट से होगा खास कनेक्शन, जानें- रूट, टाइमिंग और किराया

29 अगस्त से पलवल, आगरा और दिल्ली के बीच ट्रेन रद्द होनी शुरू हो जाएंगी। 29 अगस्त से 4410 शकूरबस्ती-पलवल, 4437 पलवल-शकूरबस्ती, 4495 आगरा-पलवल, 4496 पलवल-आगरा, 4912 गाजियाबाद-पलवल को रद्द किया जाएगा। एक्सप्रेस गाड़ियों में 11450 जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस, 12688 मदुरैई एक्सप्रेस, 16032 अंडमान एक्सप्रेस, 16788 नवयुग एक्सप्रेस, 12191 श्रीधाम सुपरफास्ट और 12550 जम्मूतवी एक्सप्रेस को डायवर्ट किया जाएगा। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:-1 सितंबर से बदल रहे ये नियम, Google, Aadhaar, UPI और मोबाइल यूजर्स पर होगा असर

इसके बाद छह सितंबर से दिल्ली-मुंबई और केरल के बीच चलने वाली करीब 70 ट्रेन रद्द रहेंगी। इनमें दिल्ली-मथुरा के बीच चलने वाली दो ईएमयू ट्रेन को छोड़कर बाकी सभी ईएमयू ट्रेन भी रद्द रहेंगी। पलवल-दिल्ली के बीच 13 ईएमयू ट्रेन चलती हैं। इसी तरह 35 से ज्यादा एक्सप्रेस गाड़ियों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। 17 सितंबर तक ये गाड़ियां रद्द रहेंगी और बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। 18 सितंबर से सभी ट्रेन पहले की तरह यहां से चलती रहेंगी।

ये भी पढ़ें:-Jan Dhan Yojana: देश में 53.13 करोड़ जन धन अकाउंट, योजना के 10 साल पूरे होने पर PM मोदी ने तारीफ की

उद्यमियों को फायदा मिलेगा

माल ढुलाई गलियारे को पलवल रेलवे स्टेशन के यार्ड से जोड़ने से उद्यमियों को बड़ा फायदा मिलेगा। यदि पलवल के उद्यमी अपना माल ढुलाई गलियारे से मुंबई या नोएडा भेजना चाहते हैं तो उन्हें इस पटरी के बिछने से बड़ा फायदा होगा। इसी तरह अहमदाबाद, रेवाड़ी आदि के शहरों से कोई उद्यमी अपना माल पलवल भेजना चाहता है तो इस रूट से काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पलवल से नूंह होते हुए सोनीपत तक बनाए जा रहे हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से भी माल ढुलाई गलियारा जुड़ जाएगा। मुंबई या न्यू दादरी स्टेशन से आने वाली मालगाड़ियों के लिए सोनीपत और बाकी हरियाणा में भी जाना आसान होगा।

ये भी पढ़ें:- हिंडनबर्ग ने पकड़ी अब इस कंपनी की गर्दन, लगाई शॉर्ट पोजिशन, भरभरा कर गिरे शेयर

मेट्रो के फेरे बढ़ाने की मांग चल रही

रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएमआरसी(दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन) से बल्लभगढ़ और दिल्ली के बीच मेट्रो के फेरे बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल सुबह-शाम व्यस्त घंटों में 6 मिनट 40 सेकंड पर एक मेट्रो चलती है। जबकि बाकी समय में 10 मिनट में एक मेट्रो चलती है। पलवल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि मेट्रो प्रबंधन अपने फेरे बढ़ाएगा। इस बारे में डीएमआरसी प्रबंधन से बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त के बजाय छह सितंबर से ज्यादा ट्रेन प्रभावित होंगी।

ये भी पढ़ें:-Gold and Silver Rate: इंदौर में गिरी सोना और चांदी की कीमतें… डॉलर की दर बढ़ने से दबाव

जरूरत पड़ी तो चलाएंगे बसें

हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद के महा प्रबंधक लेखराज ने बताया कि अभी तक उनके पास लोकल ट्रेन बंद होने की कोई सूचना नहीं है। उनका कहना है कि पलवल से दिल्ली जाने वाले अधिकतर लोग पलवल से बल्लभगढ़ तक बसों में आते हैं और उसके बाद बल्लभगढ़ से मेट्रो पकड़ कर दिल्ली की ओर जाते हैं। फरीदाबाद डिपो की करीब 30 बस अलीगढ़ आगरा, हथीन, पिनहुवा से होते हुए पलवल से बल्लभगढ़ पहुंचती है। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद भी यदि बसों की जरूरत पड़ेगी तो और लगा दी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top