All for Joomla All for Webmasters
टेक

महंगे रीचार्ज से परेशान, BSNL में कर सकते हैं पोर्ट; ऐसे चेक करें नेटवर्क की स्थिति

BSNL

जुलाई महीने की शुरुआत में सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्लान महंगे कर दिए हैं। ज्यादातर यूजर्स डुअल सिम स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में रीचार्ज प्लान्स का महंगा होना उन्हें परेशान कर रहा है। लाखों यूजर्स BSNL में पोर्ट कर रहे हैं, लेकिन आप यह पोर्ट करवाने से पहले अपने क्षेत्र में BSNL नेटवर्क की स्थिति जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ें– 1000 में खरीदें टिकट 4000 में बेचो, जोमैटो बनाने जा रहा कालाबाजारी को लीगल? क्या है ये नई सर्विस

सरकार की ओनरशिप वाले टेलिकॉम ऑपेरटर की ओर से फिलहाल सबसे अफॉर्डेबल प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक 5G रोलआउट नहीं किया है और कई क्षेत्रों में इसकी 4G स्पीड का फायदा भी यूजर्स को नहीं मिल रहा है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप BSNL में नंबर पोर्ट करने से पहले अपने क्षेत्र में इसकी कनेक्टिविटी की स्थिति की जांच कर लें। हम इसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं।

इस तरह चेक करें BSNL नेटवर्क की स्थिति

– आपको अपने फोन या फिर PC पर nperf वेबसाइट ओपेन करनी होगी।

– इसके बाद Map विकल्प पर क्लिक करें।

– सबसे ऊपर दिख रहे ऑप्शन में से भारत का चुनाव करें।

– यहीं आपको चुनना होगा कि आप किस ऑपरेटर की मोबाइल नेटवर्क कवरेज देखना चाहते हैं।

– BSNL का चुनाव करें और इसके बाद मैप पर नेटवर्क कवरेज की स्थिति दिखने लगेगी।

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel: 28 अगस्त की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी खुशखबरी! क्या बदल गए दाम

 नीचे अलग-अलग छह रंगों के आइकन दिखाए जाएंगे। यहां आपके लिए ग्रे आइकन का मतलब नो-नेटवर्क है। इसी तरह ब्लू आइकन 2G कनेक्टिविटी, ग्रीन आइकन 3G नेटवर्क को, ऑरेंज आइकन 4G नेटवर्क और मरून 4G+ नेटवर्क को दर्शाता है। यहीं आप पर्पल आइकन से 5G कनेक्टिविटी का स्टेटस भी देख सकते हैं।

– यहीं दिखने वाली सर्च बार में आप अपने शहर या क्षेत्र का नाम सर्च कर सकते हैं।

– इतना करने के बाद आपको शहर में या क्षेत्र में BSNL के नेटवर्क की स्थिति दिख जाएगी।

ठीक इसी तरह आप बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क की स्थिति भी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ली जा सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top