Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से मानसून के सक्रिय होने से कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. इससे किसानों का फायदा मिल रहा है. वहीं अगस्त माह में दर्ज हुई बारिश ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अच्छी बारिश के चलते कई बांध छलक रहे हैं. बीसलपुर बांध (टोंक) में इस बार कई वर्षों से अधिक पानी की आवक देखने को मिली. IMD ने पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel: 28 अगस्त की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी खुशखबरी! क्या बदल गए दाम
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है. इसके अगले 48 घंटों में धीरे-धीरे सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. उक्त के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं 30 से 40 Kmph के साथ रुक-रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– 1000 में खरीदें टिकट 4000 में बेचो, जोमैटो बनाने जा रहा कालाबाजारी को लीगल? क्या है ये नई सर्विस
सितंबर में होगी झमाझम बारिश
बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में पुनः 31 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.