All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पहली बात तो ट्रैफिक रूल तोड़ो मत, टूट भी जाए तो UPI से पेमेंट करो, फिर छुट्टी

Pay Challan By UPI: परिवहन विभाग चालान का भुगतान करने की प्रक्रिया को सरल बनाने पर काम कर रहा है. इसमें उल्लंघनकर्ताओं को कैशलेस भुगतान करने का विकल्प देना शामिल है. इस योजना के तहत चालान को एसएमएस या व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये भेजा जाएगा जिसमें ऑनलाइन भुगतान करने का लिंक होगा.

ये भी पढ़ें:– 1000 में खरीदें टिकट 4000 में बेचो, जोमैटो बनाने जा रहा कालाबाजारी को लीगल? क्या है ये नई सर्विस

नई दिल्ली. अब ट्रैफिक चालान भरना ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पेमेंट करने जितना आसान होने वाला है. परिवहन विभाग एक ऐसी प्रणाली लागू करने पर काम कर रहा है, जिसके तहत उल्लंघनकर्ताओं के मोबाइल नंबर पर एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से स्वचालित संदेश भेजे जाएंगे, साथ ही उल्लंघन और भुगतान प्रक्रिया का विवरण भी दिया जाएगा. इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ शहरों में शुरू करने की योजना है.

दरअसल, परिवहन विभाग चालान का भुगतान करने की प्रक्रिया को सरल बनाने पर काम कर रहा है. इसमें उल्लंघनकर्ताओं को कैशलेस भुगतान करने का विकल्प देना शामिल है. इस योजना के तहत चालान को एसएमएस या व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये भेजा जाएगा जिसमें ऑनलाइन भुगतान करने का लिंक होगा. लिंक पर क्लिक करते ही उपयोगकर्ता को पेमेंट गेटवे पर भेजा जाएगा जिसमें गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और भीम पे जैसे भुगतान के कई UPI विकल्प शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:– Paytm Zomato News: RBI से झटका लगने के बाद Paytm ने जोमैटो को बेच द‍िया यह बिजनेस, 2000 करोड़ से ज्यादा में हुई डील

नए चालान का मिलेगा नोटिफिकेशन
परिवहन विभाग के अनुसार, एक बार ऐप के जरिए भुगतान हो जाने के बाद, हर बार नया चालान बनने पर पुश नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. यह व्यवस्था शुरुआत में परिवहन से जुड़े चालानों के लिए शुरू की जाएगी. फीडबैक के आधार पर इसे ट्रैफिक विभाग के साथ साझा किया जाएगा. यातायात विभाग जहां सिग्नल और सुरक्षा उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई करता है, वहीं परिवहन विभाग प्रदूषण नियंत्रण नियमों को लागू करता है, वैध पीयूसीसी और ओवरलोड वाहनों की जांच करता है.

सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में एजेंसियां ऐसे उल्लंघनकर्ताओं को मैसेज नहीं भेज पा रही है जिनके नंबर उनके पास नहीं हैं. ऑनलाइन लेनदेन के लिए व्हाट्सएप एक सुविधाजनक विकल्प बन गया है, ऐसे में अधिकारियों की कोशिश है कि लोगों को इसके जरिए जानकारी भेजी जाए. अधिकारियों के मुताबिक, इस व्यवस्था से सरकार को राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि कई लोग ऑनलाइन चालान का भुगतान करने से बचते हैं. कुछ को तो पता ही नहीं होता कि उनपर कोई चालान है या उसका भुगतान पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें:– पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर होगी 8.5% की बचत, यह नया क्रेडिट कार्ड सेविंग कराएगा शानदार

मौजूदा समय में ये है व्यवस्था
वर्तमान में, वाहन मालिक जुर्माना भरने के लिए परिवहन की ई-चालान वेबसाइट का उपयोग करते हैं. कई लोगों को हफ्तों तक चालान के लिए एसएमएस सूचनाएं नहीं मिलती हैं. एक बार सिस्टम लागू हो जाने के बाद, यह समस्या हल हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top