All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर होगी 8.5% की बचत, यह नया क्रेडिट कार्ड सेविंग कराएगा शानदार

IndianOil RBL Bank XTRA Credit Card: पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पर आपको बड़ी बचत होने वाली है. इंडियनऑयल आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड के जरिए आप हर फ्यूल पर्चेज पर 8.5 फीसदी बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– 1000 में खरीदें टिकट 4000 में बेचो, जोमैटो बनाने जा रहा कालाबाजारी को लीगल? क्या है ये नई सर्विस

नई दिल्ली. अगर आप पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हैं तो इंडियनऑयल आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड (IndianOil RBL Bank XTRA Credit Card) के जरिए बड़ी बचत कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए आप हर पेट्रोल-डीजल की खरीद पर 8.5 फीसदी बचा सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) साथ मिलकर इस को-ब्रांडेड रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड के जरिए ग्राहकों को फ्यूल पर बचत के साथ-साथ यूपीआई पेमेंट की सुविधा का भी फायदा मिलेगा.

इस कार्ड को मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 (Global Fintech Fest 2024) में बुधवार (28 अगस्त) को पेश किया गया. यह फ्यूल क्रेडिट कार्ड एनपीसीआई के रुपे नेटवर्क पर आधारित है. इस कार्ड को उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट और मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रुपे कार्ड (Rupay Card) स्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ें:– Paytm Zomato News: RBI से झटका लगने के बाद Paytm ने जोमैटो को बेच द‍िया यह बिजनेस, 2000 करोड़ से ज्यादा में हुई डील

UPI पेमेंट की सुविधा
चूंकि आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड रुपे नेटवर्क पर आधारित है तो आप इसके जरिए यूपीआई सुविधा का भी फायदा ले सकेंगे. इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के छोटे से दुकान पर लगे मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर इस कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन मर्चेंट को भी यूपीआई पेमेंट्स कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– नियमों का नहीं किया पालन, सेबी ने इस कंपनी पर ठोका 11 लाख का जुर्माना

आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड की खासियतें

  • अगर आप आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर 1500 रुपये खर्च करते हैं तो वेलकम बेनिफिट के रुप 3000 फ्यूल प्वाइंट्स (Fuel Points) मिलता है.
  • इंडियन ऑयल पंप पर किए गए प्रत्येक 100 रुपये खर्च पर 15 फ्यूल प्वाइंट्स (रिवार्ड रेट- 7.5 फीसदी) कमाने का मौका. इस कैटेगरी में महीने में अधिकतम 2000 फ्यूल प्वाइंट्स की सीमा.
  • अन्य सभी कैटेगरी में किए गए खर्च पर 2 फ्यूल प्वाइंट्स (रिवार्ड रेट- 1 फीसदी) कमाने का मौका.
  • माइलस्टोन बेनिफिट के रूप में 75,000 रुपये के तिमाही खर्च पर 1000 फ्यूल प्वाइंट्स कमा सकते हैं
  • पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 100 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
  • यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड के चार्जेज

  • आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड की मेंबरशिप फी 1,500 रुपये है.
  • हालांकि एक साल में 2.75 लाख रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फी माफ कर दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top