All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

यूपी, एमपी व महाराष्‍ट्र के लिए IRCTC का शानदार टूर पैकेज, हेलीकॉप्‍टर से केदारनाथ के दर्शन भी, जानें प्‍लान

आईआरसीटीसी और उत्‍तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने तीन राज्‍यों के श्रद्धालुओं के लिए केदार, बद्री कार्तिक स्‍वामी एक्‍सप्रेस का पैकेज लांच किया है. पूरा पैकेज 10 रात और 11 दिन का होगा. जानें पूरा पैकेज.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ ₹45 रोज बचाएं, ₹25,00,000 बना देगी LIC की ये स्‍कीम, बोनस, डेथ बेनिफिट्स के साथ मिलेंगे ये फायदे

नई दिल्‍ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र से केदरनाथ, ब्रदीनाथ समेत उत्‍तरखंड के कई धार्मिक स्‍थलों के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें हेलीकाप्‍टर की यात्रा भी पैकेज में शामिल है. यानी आपको केवल बुकिंग करनी है, बाकी सारी जिम्‍मेदारी आईआरसीटीसी की होगी.

आईआरसीटीसी और उत्‍तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने तीन राज्‍यों के श्रद्धालुओं के लिए केदार, बद्री कार्तिक स्‍वामी एक्‍सप्रेस का पैकेज लांच किया है. पूरा पैकेज 10 रात और 11 दिन का होगा. ट्रेन मुंबई से 3 अक्‍तूबर को चलेगी और महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश के शहरों से होते हुए 5 अक्‍तूबर को ऋषिकेश पहुंचेगी. केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर बुकिंग के लिए सबसे ज्‍यादा मारामारी होती है. इस वजह से इसकी बुकिंग पैकेज में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:- पलवल रूट पर कल से 17 सितंबर तक कई ट्रेनें रद्द, हजारों यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी; पूरी लिस्ट

इन स्‍टेशनों से यात्री हो सकते हैं सवार

मुंबई के अलावा पुणे, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्‍वालियर और आगरा होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी. यात्री इन स्‍टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

पैकेज में ये धार्मिक स्‍थल शामिल

यात्रा में ऋषिकेश, बद्रीनाथ, केदारनाथ और श्री कार्तिक स्वामी (मुरुगन) मंदिर के साथ ऋषिकेश, जोशीमठ और रुद्रप्रयाग के धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कराए जाएंगे. श्री कार्तिक स्वामी (मुरुगन) मंदिर उत्तर भारत में भगवान कार्तिक स्वामी का एकमात्र मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि भगवान कार्तिक स्वामी ने यहां तपस्या की थी और अपना शरीर अपने माता-पिता को अर्पित कर दिया था.

ये भी पढ़ें:- Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए 50 से ज्यादा ट्रेन की कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

टूर पैकेज पर एक नजर

पूरा पैकेज 56325 रुपए का है. पैकेज में केदारनाथ की हेलीकॉप्‍टर से यात्रा शामिल है. यानी धार्मिक स्‍थल के साथ एडवेंचरस हवाई सफर भी होगा. इसकी पूरी अरेंजमेंट आईआरसीटीसी करेगा. मुंबई से ऋषिकेश तक पूरा सफर थर्ड एसी से होगा. लेकिन यात्रियों का सफर सुविधाजनक करने के लिए एक कूपे में चार बर्थ बुक की जाएंगी. यानी थर्ड एसी के किराए में सेकेंड एसी का सफर करेंगे. यात्रा को खास बनाने के लिए उत्‍तराखंडी खाना भी परोसा जाएगा. ऋषिकेश, जोशीमठ और रुद्रप्रयाग अन्‍य स्‍थानों पर भोजन के साथ होटलों में रुकने व्यवस्था होगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को पैक्ड भोजन भी दिया जाएगा.

ऐसे करें पैकेज बुक

पैकेज को बुक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे www.irctctourism.com पर जाकर आसानी से बुकिंग कराई जा सकती है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top