Gold Price Today: सोने-चांदी में दिख रही सुस्ती पर ब्रेक लगता दिख रहा है. विदेशी बाजारों में जहां सोने में कमजोरी आई है, उसके उलट आज गुरुवार (29 अगस्त) को वायदा बाजार में सोने-चांदी के दाम बढ़ गए हैं. सर्राफा बाजार में सोने के दाम 74,300 रुपये के आसपास चल रहे हैं, वहीं कमोडिटी बाजार में सोना 72,000 के करीब पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें:- पहली बात तो ट्रैफिक रूल तोड़ो मत, टूट भी जाए तो UPI से पेमेंट करो, फिर छुट्टी
Gold Price Today: सोने-चांदी में दिख रही सुस्ती पर ब्रेक लगता दिख रहा है. विदेशी बाजारों में जहां सोने में कमजोरी आई है, उसके उलट आज गुरुवार (29 अगस्त) को वायदा बाजार में सोने-चांदी के दाम बढ़ गए हैं. सर्राफा बाजार में सोने के दाम 74,300 रुपये के आसपास चल रहे हैं, वहीं कमोडिटी बाजार में सोना 72,000 के करीब पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें:- AGM से पहले मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी की टीम के लिए खोला खजाना, रिलायंस रिटेल की कर्मचारियों को बांटे ₹351 करोड़
HDFC Securities में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने की कीमतें थोड़ी कम रहीं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर में उछाल आया.’’ Kotak Securities में जिंस शोध की एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, कॉमेक्स सोना 2,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर है, जिसे एफओएमसी बैठक के ब्योरे से समर्थन मिला है. चैनवाला ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, विशेष रूप से बढ़ते इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष ने भी सेफ असेट के रूप में सोने की कीमतों को मजबूत किया है.