All for Joomla All for Webmasters
टेक

AI से लैस हुआ Google Chrome, तीन दमदार फीचर्स से डेस्कटॉप पर ये काम हुए आसान

google_search

Google Chrome AI Features: वेब ब्राउजिंग के लिए यदि आप गूगल का ब्राउजर गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं तो आपके कई काम आसान होने जा रहे हैं. गूगल ने क्रोम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कर दिया है. इस अपडेट के बाद जहां आप गूगल लेंस का डेस्कटॉप पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही टैब कम्पेयर के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल क्रोम की हिस्ट्री को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इंटीग्रेड किया गया है. 

ये भी पढ़ें:–  पहली बात तो ट्रैफिक रूल तोड़ो मत, टूट भी जाए तो UPI से पेमेंट करो, फिर छुट्टी

Google Chrome AI Features: डेस्कटॉप से इंटीग्रेड हुआ गूगल लेंस,जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल   

गूगल ने नए एआई क्रोम अपडेट में गूगल लेंस को डेस्कटॉप में जोड़ दिया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल लेंस आइकॉन पर क्लिक करना होगा. आप जब गूगल पर कोई चीज सर्च करते हैं, तो आपको रिजल्ट बेहतर तरीके से दिखाई देंगे. विजुअल मैच में आपको फोटोज और वीडियोज के तौर पर रिजल्ट दिखाएगा. आपको अपनी सर्च से संबंधित चीजें आसानी से मिल जाएगी. इसके साथ ही रिजल्ट साइड पैनल में दिखेगा और संबंधित वेबसाइट्स, वीडियो और फोटोज भी आपको जानकारी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:–  पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर होगी 8.5% की बचत, यह नया क्रेडिट कार्ड सेविंग कराएगा शानदार

Google Chrome AI Features: मल्टीसर्च ऑप्शन और AI Overview    

गूगल क्रोम में मल्टीसर्च ऑप्शन की मदद से आप अपने सर्च को स्पेसिफिक बने सकते हैं. जैसे आप यदि लाल रंग का जूत सर्च कर रहे हैं तो लाल जूता टाइप करते ही रंग का चुनाव भी कर सकते हैं. इसके बाद आपको केवल लाल रंग के जूतों के रिजल्ट दिखाई देंगे. इसके अलावा एआई ओवरव्यू रिस्पॉन्स आपको वेब से हर एक जानकारी इक्ट्ठा करके एक जगह देगा. मान लीजिए आप किसी जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं और उसकी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ये सभी जानकारी आपको एक जगह पर मिल जाएगी.

Google Chrome AI Features: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए टैब कम्पेयर ऑप्शन

ये भी पढ़ें:–  1000 में खरीदें टिकट 4000 में बेचो, जोमैटो बनाने जा रहा कालाबाजारी को लीगल? क्या है ये नई सर्विस

गूगल क्रोम में टैब कम्पेयर का फीचर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से आप कई टैब में खुले प्रोडक्ट्स की तुलना कर सकेंगे. आपको अलग-अलग प्रोडक्ट्स की खासियत, कीमत और रेटिंग एक ही जगह मिलेगी. इससे आपको बार-बार टैब बदलने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा रीडिस्कवर ब्राउजिंग हिस्ट्री फीचर आपको सेटिंग में जाकर चालू या बंद कर सकते हैं. ये फीचर Incognito Mode में देखी गई साइट्स को शामिल नहीं करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top