MP Cows Viral Video: एमपी में कुछ लोगों द्वारा कई गायों को उफनती नदी में फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ गायों को उफनती नदी में डूबते देखा जा सकता है. घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पता लगाया कि वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के सतना जिले का है. खबर है कि, कुछ लोगों द्वारा गायों को उफनती नदी में फेंका गया. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्रारंभिक खबरों के अनुसार, नागौद पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत मंगलवार को हुई इस घटना में 15 से 20 गायों की मौत हो गई है. लेकिन अभी तक इस सूचना की पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें– Azgar Ka Video: हिरण को दबोचकर मरोड़ने लगा अजगर, बचाने गए शख्स पर भी बोल दिया हमला | देखें वीडियो
उफनती नदी में फेंकी की 50 गायों में से 20 की मौत
नागौद पुलिस थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया, मंगलवार की शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में फेंके जाने का एक वीडियो सामने आया. इस पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया, और फिर मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि 4 लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की गई है. इन सब पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. साथ ही, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है.
ये भी पढ़ें– Metro Ka Video: मेट्रो में शख्स के साथ हो गया खेला, सीट लपकते ही उड़ गई खिल्ली | देखें वीडियो
यहां देखें गायों का वायरल वीडियो-
बाकी बची गायों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी
नागौद पुलिस थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि घटना मंगलवार की दोपहर में हुई. उन्होंने बताया, शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब 50 गायें थीं और उनमें से 15 से 20 की मौत हो गई. बाकी की बची गायों को बचाने के लिए हम बचाव अभियान चला रहे हैं. पांडे ने बताया कि नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या और उनकी मौत का पता जांच के बाद ही चलेगा. पुलिस ने बताया कि जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है.