All for Joomla All for Webmasters
वित्त

DA Hike: आने वाला है सितंबर- केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे 1 नहीं 2 बड़े अपडेट, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल

7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सितंबर का महीना शगुन लेकर आ रहा है. महीने की शुरुआत नए आंकड़े के साथ होगी. जुलाई 2024 के लिए AICPI इंडेक्स का नंबर आना है. इसमें अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं, जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान होना है.

DA Hike For Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उन्हें जिसका इंतजार था, अब वो घड़ी आने वाली है. सरकार जल्द ही उनके महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सितंबर का महीना शगुन लेकर आ रहा है. महीने की शुरुआत नए आंकड़े के साथ होगी. जुलाई 2024 के लिए AICPI इंडेक्स का नंबर जारी होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. लेकिन, उससे भी खास जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर महीने में होने वाला है.

ये भी पढ़ें:- किस तरह फायदेमंद है नई पेंशन स्कीम UPS, जानिए योजना की खास बातें और कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ

DA Hike: सितंबर में हो सकता है ऐलान

7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ना तय है. जनवरी 2024 से जून 2024 के AICPI इंडेक्स के नंबर्स पर महंगाई भत्ता तय हो चुका है. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. केंद्र सरकार जल्द ही इसे मंजूरी दे सकती है. सूत्रों की मानें तो इस बार सितंबर में इसका ऐलान हो सकता है. 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है.

कितना होगा महंगाई भत्ते में इजाफा?

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होना है. अभी जनवरी 2024 से उन्हें 50 फीसदी DA मिल रहा है. लेकिन, इसमें 3 फीसदी का इजाफा होने के बाद ये 53 फीसदी हो जाएगा. AICPI इंडेक्स के मुताबिक, जून 2024 तक कुल महंगाई भत्ता 53.36 फीसदी पहुंचा है. लेकिन, सरकार दश्मलव को काउंट नहीं करती. इसलिए 53 फीसदी ही तय होगा. 

ये भी पढ़ें:- घटेगा इंश्योरेंस का प्रीमियम, आएगी कम कीमत वाली पॉलिसी, सबको मिलेगी बीमा सुरक्षा, जानिए क्या है प्लान

कैसा रहा 6 महीने का AICPI इंडेक्स?

महीनाइंडेक्स का आंकड़ा महंगाई भत्ता 
जनवरी 2024138.9 अंक50.84 फीसदी
फरवरी 2024139.2 अंक51.44 फीसदी
मार्च 2024138.9 अंक51.95 फीसदी
अप्रैल 2024139.4 अंक52.43 फीसदी
मई 2024139.9 अंक52.91 फीसदी
  जून 2024      141.4 अंक53.36 फीसदी

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

7th Pay Commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की लेवल-1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए से शुरू होकर 56900 के अधिकतम ब्रैकेट में है. इस आधार पर नीचे की गई कैलकुलेशन को देखिए…

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (53%)                       9540 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (50%)                  9000 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       9540-9000= 540 रुपए/महीने
5. 6 महीने के लिए सैलरी में इजाफा            540X6= 3240 रुपए

ये भी पढ़ें:- FD Rates: 3 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा 9.5% तक ब्याज, लिस्ट देखकर निवेश का करें फैसला

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (53%)                      30,157 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (50%)                 28,450 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      30,157-28,450= 1707 रुपए/महीने
5. 6 महीने के लिए सैलरी में इजाफा           1707X6= 10,242 रुपए

(नोट: ये कैलकुलेशन अनुमान के आधार पर की गई है. इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर फाइनल सैलरी बनती है.)

PM मोदी की कैबिनेट करेगी फैसला

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) का व्यय विभाग महंगाई भत्ते में इजाफे से होने वाले वित्तीय बोझ के साथ प्रस्ताव भेजेगा. इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही DA Hike पर कोई ऐलान होगा. मौजूदा व्यवस्था में एक करोड़ से ऊपर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 50 फीसदी महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness relief) मिल रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों को DA और पेंशनर्स को DR दिया जाता है. इससे पहले मार्च 2024 में महंगाई भत्ते 4 फीसदी बढ़ाकर 50 फीसदी किया गया था. ये 1 जनवरी 2024 से लागू है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top