All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Indigo Share Price: बड़ी Block Deal पर लुढ़के इंडिगो के शेयर, जानें फाउंडर राकेश गंगवाल क्यों बेच रहे हैं हिस्सा

indigo

Indigo Share Price: रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के फाउंडर राकेश गंगवाल अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना में हैं, और इस क्रम में आज लगभग 11,000 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील में उन्होंने 2.25 करोड़ शेयरों का सौदा किया है. रिपोर्ट्स आई थीं कि आज Interglobe Aviation में ₹10,300  करोड़ की ब्लॉक डील संभव है.

ये भी पढ़ें:- एक और कंपनी बाजार में लिस्ट होने को तैयार; 2 सितंबर से खुल रहा IPO, जानें प्राइस बैंड समेत डीटेल्स

Indigo Share Price: दिग्गज एयरलाइन Indigo के शेयरों में गुरुवार को इंट्राडे में 3% तक की गिरावट दर्ज हुई. इसकी पैरेंट कंपनी Interglobe Aviation में फाउंडर्स की ओर से ब्लॉक डील की गई है, जिसके बाद इसके शेयरों में गिरावट आई. BSE पर शेयर इंट्राडे में 4,714 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर गया था, इसकी ओपनिंग 4,859 रुपये पर हुई थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के फाउंडर राकेश गंगवाल अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना में हैं, और इस क्रम में आज लगभग 11,000 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील में उन्होंने 2.25 करोड़ शेयरों का सौदा किया है. रिपोर्ट्स आई थीं कि आज Interglobe Aviation में ₹10,300  करोड़ की ब्लॉक डील संभव है और प्रमोटर और को-फाउंडर Rakesh Gangwal 5.8% हिस्सा बेच सकते हैं. अब तक 5 हिस्सों में गंगवाल परिवार ने लगभग 23.2% हिस्सा बेच दिया है. आगे और स्टेक सेल पर 150 दिन का lock-in होगा. अभी Gangwal Family का कंपनी में 19.38% हिस्सा था.

ये भी पढ़ें:- 30 अगस्त से खुल रहा मुनाफे वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹389, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी, झुनझुनवाला का है बड़ा दांव

गंगवाल परिवार की घटती हिस्सेदारी

Period         हिस्सेदारी      
Mar 2024       19.38% 
Aug 2023       25.22%
Feb  2023      29.72%
Sep  2022      33.78%    
Jun  2022       36.61%

ये भी पढ़ें:- QVC Exports IPO : 24 करोड़ के इश्‍यू को 12 हजार करोड़ से ज्‍यादा की बोली, ये आईपीओ 535 गुना सब्‍सक्राइब, लिस्टिंग पर पैसे डबल होने के संकेत            

क्यों बेच रहा हैं गंगवाल परिवार अपनी हिस्सेदारी?

जुलाई 2019 से दोनों फाउंडर के बीच मतभेद शुरू हुए थे. कॉर्पोरेट गवर्नेंस और रिलेटेड पार्टी ट्रांसक्शन को लेकर राकेश गंगवाल ने दिक्कतें जताई थीं. कंपनी के ग्रोथ स्ट्रेटेजी को लेकर भी दोनों फाउंडर में मतभेद थे. राकेश गंगवाल aggressive ग्रोथ स्ट्रेटेजी वही Rahul Bhatia धीमी और स्थिर ग्रोथ स्ट्रेटेजी चाहते थे. दिसंबर 2021 में दोनों प्रमोटर ने EGM बुला कर सुलह की. EGM में प्रमोटर शेयर ट्रांसफर और AoA में बदलाव से पाबंदिया हटाईं. 18 फरवरी 2022 को राकेश गंगवाल ने इंडिगो के बोर्ड से इस्तीफा का एलान किया था और कहा कि 5 सालों में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे बेचेंगे.

इंडिगो के लिए ग्रोथ ट्रिगर्स क्या हैं?

मिड नवंबर से कंपनी IndigoGostretch बिज़नेस क्लास सेवाएं लांच करेगी. इंडिगो ने BlueChip लॉयल्टी प्रोग्राम भी लांच किया. अगले 10 सालों में हर हफ्ते 1 नया एयरक्राफ्ट जोड़ा जाएगा. 2023 से 2030 तक इंडिगो क्षमता को दोगुना करेगी.  इंडिगो 34 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन में ऑपरेट करता है. FY25 तक 7 नई डेस्टिनेशन जोड़ेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top